Home मनोरंजन विजय देवरकोंडा की इमोशनल थ्रिलर Kingdom ने मचाई धूम, परफॉर्मेंस ने जीता फैन्स का दिल

विजय देवरकोंडा की इमोशनल थ्रिलर Kingdom ने मचाई धूम, परफॉर्मेंस ने जीता फैन्स का दिल

by Preeti Pal
0 comment
kingdom box office collection

Vijay Deverakonda Kingdom Review: गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किंगडम’ विजय देवरकोंडा के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक बनकर उभरी है. यहां जानें फिल्म की खासियत.

31 July, 2025

Vijay Deverakonda Kingdom Review: विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म ‘किंगडम’ (Kingdom) का फैन्स काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, अब उनका इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. ‘किंगडम’ के डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी ने फिल्म में विजय देवरकोंडा को बेहतरीन तरीके से पेश किया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में विजय ने अपने करियर की बेस्ट एक्टिंग की है.

इमोशन और एक्शन से भरपूर

‘किंगडम’ की कहानी एक सिंपल आदमी की है जो एक भ्रष्ट सिस्टम से लड़ाई करता है. ये फिल्म जबरदस्त स्पाई थ्रिलर और इमोशन्स का कॉम्बिनेशन है. विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म में एक जासूस का रोल किया है, जो एक सीक्रेट मिशन के लिए श्रीलंका जाता है. ‘किंगडम’ में विजय की एक्टिंग इतनी दमदार है कि दर्शक फिल्म में सिर्फ और सिर्फ उनके जासूस वाले कैरेक्टर को ही देख पाते हैं. इमोशनल और एक्शन-पैक्ड सीन ने इस फिल्म को और यादगार बनाने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंःअहान पांडे और अनीत पड्डा की Saiyaara ने की बंपर कमाई, अब ‘सिंबा’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के कलेक्शन को छोड़ा पीछे

ग्रेंड एंट्री

31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘किंगडम’ को पहले दिन ऑडियन्स और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली. हालांकि, फिल्म की कहानी और विजय की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई. कई फैन्स इस फिल्म को विजय के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बता रहे हैं. वहीं, कुछ ‘किंगडम’ के स्लो स्क्रीनप्ले की बुराई भी कर रहे हैं. ‘किंगडम’ के म्यूज़िक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर ने लिया है. उनके म्यूज़िक ने फिल्म की इमोशनल अपील को और भी खूबसूरत बनाया. इसके अलावा, गिरिश गंगाधरन और जोमन टी. जॉन की सिनेमाटोग्राफी ने इस फिल्म को अट्रेक्टिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

फिल्म की कास्ट

‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री बोर्से और सत्यदेव भी लीड रोल में हैं. फिल्म के पहले पार्ट ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया है. यही वजह है कि अब सबकी नजरें इसके दूसरे पार्ट पर हैं. अब कहा जा सकता है कि ‘किंगडम’ विजय देवरकोंडा के करियर के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है. ये फिल्म न सिर्फ कमर्शियली सक्सेसफुल हो रही है, बल्कि इसे क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. ऐसे में अगर आप इमोशनल थ्रिलर फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो ‘किंगडम’ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

यह भी पढ़ेंः जुलाई खत्म होते ही, अगस्त में होगी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर एंटरटेनमेंट की भरमार! लिस्ट देखें एक बार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?