Home Top News पूर्व PM खालिद जिया की हालत नाजुक, UK की एक मेडिकल टीम बांग्लादेश पहुंची; सिक्योरिटी तैनात

पूर्व PM खालिद जिया की हालत नाजुक, UK की एक मेडिकल टीम बांग्लादेश पहुंची; सिक्योरिटी तैनात

by Sachin Kumar
0 comment

Bangladesh News : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही यूके से एक मेडिकल टीम भी बुलवाई गई है ताकि वह निगरानी रख सकें.

Bangladesh News : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया (Khaleda Zia) काफी गंभीर है. बताया जा रहा है कि उन्हें ढाका के के एवरकेयर अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. AZM ज़ाहिद हुसैन (AZM Zahid Hussain) ने कहा कि UK के स्पेशलिस्ट उस इंटरनेशनल मेडिकल बोर्ड में शामिल होंगे जो पहले ही जिया के इलाज की देखरेख कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूके से एक्सपर्ट्स मंगलवार को जांच करने के लिए आएंगे. इसके अलावा भारत, चीन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब और पाकिस्तान ने भी अपनी एक मेडिकल मदद भेजी है. हुसैन ने कहा कि यूके, यूएस और बांग्लादेश के डॉक्टरों वाले एक मेडिकल बोर्ड जिया की देखभाल कर रहा है. वहीं, चीन की पांच सदस्यों वाली एक एक्सपर्ट टीम सोमवार को बांग्लादेस पहुंची और हालत पर अपडेट ली.

विदेश ले जाने की कोई गुंजाइश नहीं

हुसैन ने यह भी बताया कि इस वक्त खालिदा जिया की हालत ऐसी है कि उन्हें विदेश ले जाने की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने सारी तैयारियां कर ली है, लेकिन सबसे पहले मरीज की हालत को ध्यान में रखा गया है और हमारे पास भी ऐसा कोई मौका नहीं है जब हम मेडिकल बोर्ड की सलाह से बाहर हो. उन्होंने कहा कि बोर्ड लगातार जिया की हालत पर नजर रख रहा है और उन्हें जो ट्रीटमेंट दिया जा रहा है वह ठीक से मिल रहा है और पूरे देश की दुआएं उन्हें मिल रही है, वहां ठीक हो जाएंगी. तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया को 23 नवंबर को उस वक्त अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जब दिल और फेफड़ों में इन्फेक्शन का पता चला. साथ ही उनकी हालत नाजुक है और उन्हें रविवार से ही वेंटिलेशन पर रखा गया.

सिक्योरिटी का कड़ा पहरा बिछाया

तबीयत काफी बिगड़ने के बाद उन्हें ढाका के अस्पताल भर्ती कराया गया और इसी बीच अस्पताल के अंदर-बाहर सिक्योरिटी को कड़ा कर दिया गया है. पुलिस ने सुबह करीब दो बजे एवरकेयर हॉस्पिटल के मेन गेट पर बैरिकेड लगा दिया गया और मरीजों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को तैनात किया है. एसएसएफ के चार जवानों ने रात भर हॉस्पिटल के कई हिस्सों का इंफेक्शन किया. जिया अभी चौथी मंजिल पर एक केबिन में रह रही हैं, जहां कड़ी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत आसपास के केबिन खाली करा दिए गए हैं. BNP के कार्यकर्ता लगातार बांग्लादेश में जिया के ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. कई समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं और मैसेज पोस्ट किए हैं.

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी भारी हंगामा, संसद परिसर में SIR के खिलाफ किया प्रदर्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?