Russia-Ukraine Peace Plan : यूक्रेन के सहयोगी देश इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि समझौता निष्पक्ष होना चाहिए और भविष्य में रूसी हमलों को रोकने के लिए भी काम किया जाना चाहिए.
Russia-Ukraine Peace Plan : रूस और यूक्रेन संघर्ष चौथे साल में प्रवेश कर गया है और अभी तक युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया है. संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका ने 20 प्वाइंट वाला एक प्रस्ताव भेजा था, जिस पर रूस की तरफ से लगभग मंजूरी दे दी गई है लेकिन अभी तक यूक्रेन की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल पाई है. इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी शांति प्लान पर वह अभी अपने सहयोगी देशों से चर्चा करना चाहता है. साथ ही अब अमेरिका की तरफ से समझौते पर दबाव बनाया जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की, इस चर्चा के दौरान यूरोपीय नेताओं ने कहा कि चर्चा अपने अहम मोड़ पर है.
जेलेंस्की को यथार्थवादी होना चाहिए
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि युद्ध के तीन पूरे हो गए हैं और अब जेलेंस्की को युद्ध के बारे में यथार्थवादी होना होगा. इस बीच राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि वे जो जवाब देंगे, उसके आधार पर हम फैसला करेंगे. साथ ही साल 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में भारी तबाही हुई पड़ी है और अब वाशिंगटन लड़ाई को रोकने के लिए समझौता करने के लिए तैयार है, लेकिन कीव इस पर पैंतरेबाजी कर रहा है और इसकी गुंजाइश अब बहुत कम है. आपको बताते चलें कि जेलेंस्की यूक्रेन हितों की रक्षा करने और ट्रंप को यह दिखाने के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह समझौता करने को तैयार हैं, जबकि मास्को अपनी मांगों से पीछे हटने का कोई सार्वजनिक संकेत नहीं दे रहा है.
20 सूत्रीय प्रस्ताव पर यूक्रेन कर रहा है विचार
अब यूक्रेन के सहयोगी देश इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि समझौता निष्पक्ष होना चाहिए और भविष्य में रूसी हमलों को रोकने के लिए भी काम किया जाना चाहिए. इसके अलावा यूरोपीय देशों के रक्षा हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. जेलेंस्की मंगलवार को कहा कि हम बहुत जल्दी ही 30 सहयोगियों को एक साथ लाकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. हालांकि, ये आसान बात नहीं है लेकिन हम चर्चा जरूर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका से चर्चा होना तय है, जिसमें यूक्रेन में युद्ध के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हुआ है उसका पुनिर्निर्माण और आर्थिक विकास की योजनाओं का विवरण देने वाले एक दस्तावेज पर ध्यान केंद्रित करना होगा. साथ ही युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन एक अलग 20 सूत्रीय फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है. इस पर जेलेंस्की ने कहा कि कीव को उम्मीद है कि वह जल्द ही इन दस्तावेजों को अमेरिका को सौंप देगा और अब देश में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं अगर देश में ऐसी स्थिति बनती है तो.
यह भी पढ़ें- इटली के उप प्रधानमंत्री ने भारत को बताया सबसे भरोसेमंद दोस्त, आर्थिक साझेदारी को नया आयाम
