Goa Nightclub Fire: देश छोड़कर भागे क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को गोवा पुलिस ने थाईलैंड से हिरासत में लिया है.
11 December, 2025
Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में गोवा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. देश छोड़कर भागे क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को गोवा पुलिस ने थाईलैंड से हिरासत में लिया है. इससे पहले पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. अधिकारियों के अनुसार, भीषण आग के बारे में पता चलने के एक घंटे के भीतर लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को सुबह 1.17 बजे एक ट्रैवल पोर्टल के माध्यम से फुकेट के लिए टिकट बुक किए. जिस समय पुलिस और प्रशासन अभी भी आग बुझाने और स्टाफ को बचाने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय वे दोनों रविवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट से भारत छोड़कर चले गए.
क्लब के मालिक थाईलैंड फरार
6 दिसंबर की आधी रात के आसपास पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा में स्थित नाइटक्लब में लगी आग के सिलसिले में गोवा पुलिस पहले ही पांच मैनेजरों और स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. नाइटक्लब के को-ओनर भाई सौरभ और गौरव लूथरा आग लगने की घटना के तुरंत बाद थाईलैंड के फुकेट चले गए थे. उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. वे बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अंतरिम राहत पाने में नाकाम रहे, जिसने ट्रांजिट अग्रिम जमानत की उनकी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की.
कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत
कोर्ट में लूथरा के वकील ने उन आरोपों का खंडन किया कि वे भाग गए थे, यह दावा करते हुए कि यह यात्रा एक बिजनेस मीटिंग के लिए थी और यह तर्क दिया कि भाई केवल लाइसेंसधारी हैं, नाइटक्लब के असली मालिक नहीं हैं. अपनी जमानत याचिका में, सौरभ ने चार सप्ताह की ट्रांजिट अग्रिम सुरक्षा का अनुरोध किया, यह तर्क देते हुए कि गुस्साई भीड़ के कारण गोवा लौटने पर उनके जीवन, स्वतंत्रता और सुरक्षा को तत्काल खतरा है. हालांकि, एडिशनल सेशंस जज वंदना ने मामले को गुरुवार के लिए टाल दिया और गोवा पुलिस से जवाब मांगा.
सह-मालिक अजय गुप्ता भी हिरासत में
इससे पहले गोवा पुलिन ने क्लब के सह मालिक अजय गुप्ता को हिरासत में लिया था. अजय गुप्ता ने आग से तबाह हुए ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में खुद को एक साइलेंट पार्टनर और इन्वेस्टर बताया था. पुलिस उसे पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से गोवा लाई है. बता दें, 6 दिसंबर की आधी रात के आसपास नॉर्थ गोवा में इस जगह पर लगी भीषण आग में 20 स्टाफ सदस्यों और पांच टूरिस्ट सहित पच्चीस लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- योगी की छात्रों को सलाहः स्मार्ट फोन और नशे से रहें दूर, कहा- नई तकनीक से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
