Uttar Pradesh Beach: रेत, ठंडा पानी और सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए अब आपको गोवा या मुंबई के बीच पर जाने की जरूरत नहीं. अब आपको बीच का मजा उत्तर प्रदेश में भी मिल सकता है.
3 January, 2026
Uttar Pradesh Beach: सर्दियों से बचने के लिए बीच पर जाकर फन एक एच्छा आइडिया है. अगर यह बीच आपके पास में और किफायती हो तो मजा और भी दुगना हो जाता है. रेत, ठंडा पानी और सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए अब आपको गोवा या मुंबई के बीच पर जाने की जरूरत नहीं. जी हां, अब आपको बीच का मजा उत्तर प्रदेश में भी मिल सकता है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के चूका बीच की. यह चूका बीच शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीच में स्थित है. यहां ऑफिस की टेंशन से दूर हरे-भरे पेड़ों के बीच प्रकृति को एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि यह बीच कहां है, यहां कैसे पहुंचा जा सकता है और आपको इस बीच पर कौन सी फैसिलिटी मिलेंगी.
कहां है चूका बीच
उत्तर प्रदेश का चूका बीच पीलीभीत में है. यह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर है. यहां आपको बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे और बहुत शांति मिलेगी. आप यहां जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं.यह बीच 17 किलोमीटर लंबा और 2 किलोमीटर चौड़ा है.जनवरी में यहां बहुत ही सुहाना मौसम रहता है. यहां आपको साफ-सफाई मिलेगी. बीच का पानी भी इतना साफ है कि इसमें रंग-बिरंगी मछलियां देखने को मिलती हैं. यहां खाने के लिए बहुत सारे स्टॉल मिल जाते हैं. अगर आप यहां एक रात स्टे करना चाहते हैं तो आप ट्री हाउस में रह सकते हैं. यहां से बीच का नजारा बहुत सुंदर दिखाई देता है. इसके अलावा आपको बंबू हट और थारू हट में स्टे करने का भी ऑप्शन मिलता है.
टिकट प्राइस की जानकारी
इस बीच के एंट्री टिकट की बात करें तो इसकी कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति है. हालांकि, यह बीच एक टाइगर रिज़र्व के अंदर है. इसलिए, आपको एंट्री के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से परमिशन लेनी होगी और गाड़ी और दूसरे चार्ज भी लग सकते हैं, जिनकी जानकारी आपको इको-टूरिज्म पोर्टल पर मिल जाएगी. हालांकि, जनरल एंट्री टिकट 100 रुपये का है. इसके अलावा अगर आप ट्री हाउस में रुकते हैं तो उसका किराया 1500 से 4000 के बीच होगा. चूका बीच सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहता है. अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए एक अच्छा डेस्टीनेशन है.
कैसे पहुंचे चूका बीच
चूका बीच का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट नई दिल्ली है, जो भारत और विदेश के कई बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. यह एयरपोर्ट पीलीभीत शहर से लगभग 8 घंटे की ड्राइव पर है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप पीलीभीत के लिए ट्रेन ले सकते हैं और शहर के रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं. पीलीभीत बरेली, रामपुर, नई दिल्ली और लखनऊ जैसे आस-पास के ज़्यादातर शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. रेलवे स्टेशन से आप बीच के लिए बस या कैब ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रैवल लवर्स ध्यान दें! भारत की ये 6 जगहें हैं वर्ल्ड क्लास, मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा वो भी बजट में
