Home Top News दो दिन के दौरे पर आज भारत आ रहे राष्ट्रपति पुतिन, फाइटर जेट से लेकर S-400 तक पर होगी डील!

दो दिन के दौरे पर आज भारत आ रहे राष्ट्रपति पुतिन, फाइटर जेट से लेकर S-400 तक पर होगी डील!

by Live Times
0 comment
Vladimir Putin India Visit

Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम को भारत आ रहे हैं. पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत में रहेंगे, जिसके लिए खास तैयारियों की गई है.

4 December, 2025

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज चार साल बाद भारत आ रहे हैं. पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत में रहेंगे, जिसके लिए खास तैयारियों की गई है. रूसी राष्ट्रपति का यह भारत दौरा कई मायनों में खास है. दो दिन के दौरे पर भारत और रूस में कई स्ट्रेटेजिक और इकोनॉमिक डील हो सकती है. राष्ट्रपति पतिन का विमान आज 4:30 बजे दिल्ली उतरेगा. इससे पहले पुतिन 2021 में भारत आए थे.

पीएम मोदी संग करेंगे डिनर

रूसी राष्ट्रपति के गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुतिन के लिए एक प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे. यह डिनर नई दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद होगा. रक्षा संबंधों को बढ़ाना, बाइलेटरल ट्रेड को बाहरी दबाव से बचाना और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों में सहयोग की संभावनाएं, शुक्रवार को मोदी और पुतिन के बीच होने वाली समिट बातचीत का फोकस होंगी, जिस पर पश्चिमी देशों की करीबी नजर रहने की उम्मीद है.

कैसा रहेगा पुतिन का शेड्यूल

शुक्रवार को सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. पुतिन सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी देंगे. इसके बाद हैदराबाद हाउस में 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन की बैठक होगी. दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल को हैदराबाद हाउस में लंच कराएंगे. इसके बाद शाम 4 बजे दोनों नेता भारत मंडपम जाएंगे, जहां वे भारत-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे. समिट के बाद, पुतिन रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर RT का नया इंडिया चैनल लॉन्च करेंगे और अंत में वह प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उनके सम्मान में रखी गई सरकारी दावत में शामिल होंगे. इसके बाद पुतिन रात में वापस रूस के लिए रवाना हो जाएंगे.

Su-57 और S-400 पर होगी चर्चा

रूसी प्रेसिडेंट का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब वॉशिंगटन द्वारा भारतीय सामानों पर 50 परसेंट का भारी टैरिफ लगाने के बाद भारत-US के रिश्ते शायद पिछले दो दशकों में सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. समिट से पहले, दोनों देशों के डिफेंस मिनिस्टर गुरुवार को बड़े पैमाने पर बातचीत करेंगे, जिसमें रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम और दूसरे जरूरी मिलिट्री हार्डवेयर के और बैच खरीदने की भारत की योजना पर फोकस रहने की संभावना है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 मिसाइल सिस्टम बहुत असरदार साबित हुए थे. इसके साथ ही रूस द्वारा भारत को Su-57 फाइटर जेट सप्लाई करने पर चर्चा हो सकती है. भारत पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट का एक बैच खरीदने की प्रक्रिया में है. डसॉल्ट एविएशन का राफेल, लॉकहीड मार्टिन का F-21, बोइंग का F/A-18 और यूरोफाइटर टाइफून इस बैच में शामिल हैं.

हर साल होती है भारत-रूस शिखर वार्ता

भारत और रूस के बीच हर साल रिश्तों के सभी पहलुओं का रिव्यू करने के लिए एक शिखर बैठक होती है, जिसके लिए राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं. अब तक भारत और रूस के बीच 22 सालाना बैठकें हो चुकी हैं. रूसी राष्ट्रपति पिछली बार 2021 में नई दिल्ली आए थे. पिछले साल जुलाई में, PM मोदी सालाना समिट के लिए मॉस्को गए थे. रूस भारत के लिए एक सच्चा पार्टनर और नई दिल्ली की विदेश नीति का एक अहम पिलर रहा है.

यह भी पढ़ें- नोबेल प्राइस के पीछे पड़े ट्रंप, फिर गाया शांतिदूत बनने का गीत, कहां भारत-पाक समेत 8 वॉर रुकवाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?