Home Latest News & Updates US प्लेन क्रैश में विश्व चैंपियन इवगेनिया शिश्कोवा समेत 64 सदस्यों की मौत, PM मोदी ने किया दुख व्यक्त

US प्लेन क्रैश में विश्व चैंपियन इवगेनिया शिश्कोवा समेत 64 सदस्यों की मौत, PM मोदी ने किया दुख व्यक्त

by Sachin Kumar
0 comment
washington dc helicopter jet crash figure skaters death

US Plane Crash : अमेरिका में एक प्लेन और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद प्लेन पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में क्रैश हो गया.

US Plane Crash : अमेरिका में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी में यात्रियों से भरे एक प्लेन की सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई. इसके बाद प्लेन पोटोमैक नदी में क्रैश हो गया. घटना के वक्त प्लेन में 60 यात्री और 4 क्रूर मेंबर्स की मौत हो गई. स्केटिंग क्लब ऑफ बोस्टन के CEO डग जेघीबे (Doug Zeghibe) ने गुरुवार को कहा कि इस हादसे में दो फिगर स्केटर्स और उनकी माताएं, दो पूर्व विश्व चैंपियन (1994) इवगेनिया शिश्कोवा और रूस के वादिम नौमोव की मौत हो गई है. जेघीबे ने बताया कि युवा स्केटर्स के लिए आयोजित राष्ट्रीय विकास शिविर से वापस लौट रहे थे.

समुदाय को लगा बड़ा झटका

फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन के क्लबों ने भी अपने अपने समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साल 1956 में ओलिंपिक चैंपियन टेनली अलब्राइट ने बोस्टन के बाहर एक रिंक में खड़े होकर कहा कि हम एक परिवार हैं और यह दुर्घटना हमारे समुदाय को सबसे झटके के बराबर है. इस घटना को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई जवाब नहीं है और मैं इसे महसूस नहीं कर पा रहा हूं कि प्लेन क्रैश जैसी कोई घटना हुई है. अलब्राइट ने आगे कहा कि यह बहुत भयानक घटना है और यह बहुद दुखद पल है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि एक-दूसरे के साथ रहना की जरूरत है. इसी बीच क्रेमलिन ने भी पुष्टि की है कि शिश्कोवा और नौमोव भी प्लेन में सवार थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन डीसी में प्लेन क्रैश में हुई 64 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘X’ अकाउंट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने को टैग करते हुए लिखा कि वाशिंगटन डीसी में हुई दुखद टक्कर में लोगों की जान जाने से हम बहुत दुखी हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं. उन्होंने आगे कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. वहीं, इस घटना को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रशासन हादसे पर नजर बनाए हैं और इसकी गहनता से जांच की जाएगी. साथ ही हम यह पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे कि यह आपदा कैस हुई है और पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.

यह भी पढ़ें- ‘गुलामों के बच्चे के लिए थी जन्मजात नागरिकता’, ट्रंप बोले- दुनिया में अमेरिका को ढेर नहीं बनाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?