Washington Shooting : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC में खौफनाक घटना घटी है. यहूदी म्यूजियम के बाहर भीषण फायररिंग हुई. इस दौरान इजराइली दूतावास के 2 कर्मचारियों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
Washington Shooting : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC में खौफनाक घटना घटी है. यहूदी म्यूजियम के बाहर फायररिंग के चलते इजराइली दूतावास के 2 कर्मचारियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. इसकी जानकारी होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने दीहै. ये यहूदी म्यूजियम वाशिंगटन डीसी में FBI के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम दूरी पर हुई थी. इस दौरान पुलिस ने हमलावर को गिरफ्त में ले लिया है. उसने गिरफ्तारी के दौरान फिलिस्तीन को लेकर नारेबाजी की.
इजरायली दूतावास ने जारी किया बयान
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर बात करते हुए अमेरिका में मौजूद इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम ने कहा कि आज शाम वाशिंगटन DC में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई. हमें कानून अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे शूटर को पकड़ लेंगे और अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: आज PM मोदी करेंगे राजस्थान का दौरा, भारत की शक्ति का देंगे संदेश; लोगों को सौगात
FBI के प्रमुख काश पटेल ने भी दिया बयान
वहीं, अमेरिका के जांच एजेंसी FBI के प्रमुख काश पटेल ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में मुझे और मेरी टीम को जानकारी मिली है. हम ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हैं. उन्होंने आगे अपील की कि पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें. हम इस बारे में लोगों को अपडेट करते रहेंगे.

इजरायल ने इसे लेकर क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस पूरी घटका को यहूदी विरोधी बताया है और आतंकवाद का हेट क्राइम एग्रीमेंट बताया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि हमें भरोसा है कि अमेरिका के अधिकारी इस आपराधिक घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में फिर भिड़े ट्रंप, अफ्रीका के राष्ट्रपति से हुई बहस; कतर के गिफ्ट को लेकर कसा तंज