Home Top News आज PM मोदी करेंगे राजस्थान का दौरा, भारत की शक्ति का देंगे संदेश; लोगों को सौगात

आज PM मोदी करेंगे राजस्थान का दौरा, भारत की शक्ति का देंगे संदेश; लोगों को सौगात

by Live Times
0 comment
pm modi in rajasthan

PM Modi in Rajasthan : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

PM Modi in Rajasthan : जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए हमले के बाद से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता है डंका हर तरफ बज रहा है. इसके सफलता के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह भारत की कूटनीतिक और सैन्य ताकत को दुनायाभर में बताना चाहते हैं. इतनी ही नहीं इस दौरान वह राजस्थान के लोगों को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

भारत का शक्ति प्रदर्शन

आपको बता दें कि पीएम मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करणी मंदिर में भी दर्शन करेंगे. ये वहीं जगह है कि जहां पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की थी, जो विफल रही थी. आज यानी 22 मई को पीएम वहां पर पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाले हैं. इसके अलावा पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के जरिए पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: Naxalites Encounter: DRG जवानों ने लिया बड़ा एक्शन, 27 नक्सली ढेर; एक जवान शहीद

जवानों को देंगे सलामी

अपने इस राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी श्रीगंगानगर से लेकर बाड़मेर तक तैनात हजारों वीर जवानों को सलामी देंगे और देशभर की तरफ से धन्यवाद देंगे. इसेके बाद से दोपहर 12 बजे बीकानेर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

गौरतलब है कि पीएम मोदी का ये राजस्थान दौरा बेहद खास है. इस दौरान वह राजस्थान के लोगों के लिए 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं भी शामिल हैं. इसके साथ ही राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जल की आपूर्ति परियोजना, पाली जिले के 7 शहरों में जल योजनाओं का पुनर्गठन जैसे योजनाएं हैं.

भारत की शक्ति का संदेश

यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का ये बीकानेर से लेकर यात्रा केवल राजनीतिक नहीं है बल्कि देश का ओर से पाकिस्तान के लिए चेतावनी है. इसके साथ ही भारत के लोगों को सुरक्षा का भरोसा और पूरे दुनिया में भारत की शक्ति का संदेश है.

यह भी पढ़ें: पाक का चेहरा होगा बेनकाब, आज रवाना होगी डेलिगेशन टीम; ऑपरेशन सिंदूर का बजेगा डंका

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?