World’s Biggest War: इन युद्धों ने केवल सीमाओं को नहीं बदला, बल्कि देशों की सोच, रणनीति और वैश्विक राजनीति की दिशा को भी बदल दिया. आज भी ये संघर्ष याद दिलाते हैं कि युद्ध में कोई विजेता नहीं होता, सिर्फ नुकसान, पीड़ा और सबक होते हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध (2022-वर्तमान)

फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर शुरू किया गया यह युद्ध 21वीं सदी का सबसे बड़ा सैन्य संघर्ष बन गया. यह केवल दो देशों की लड़ाई नहीं, बल्कि वैश्विक राजनीति, ऊर्जा आपूर्ति, खाद्य संकट और नाटो की भूमिका तक को प्रभावित करने वाला युद्ध बन चुका है. रूस की आक्रामकता और यूक्रेन की अप्रत्याशित प्रतिरोध शक्ति ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया.
इज़राइल-ईरान छाया युद्ध (2010s-वर्तमान)
हालांकि इज़राइल और ईरान के बीच कोई खुला युद्ध नहीं हुआ है, लेकिन दोनों देशों के बीच छाया युद्ध (Shadow War) पिछले एक दशक से जारी है. साइबर हमले, परमाणु ठिकानों पर बमबारी, सीरिया में टारगेट किलिंग और गाजा-पट्टी में लगातार तनाव. यह सब दुनिया को परमाणु संघर्ष की ओर ले जाने वाली स्थिति का संकेत देता रहा है.
भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध (1999)

मई 1999 में पाकिस्तान के सैनिकों ने गुपचुप तरीके से कारगिल की ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया. भारत ने इस घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया. करीब दो महीने तक चले इस संघर्ष में भारत ने अपनी जमीन वापस हासिल की. यह युद्ध इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि यह परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच हुआ था, जो अभी-अभी लाहौर घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करके शांति की उम्मीद जता चुके थे.
अमेरिका-अफगानिस्तान युद्ध (2001-2021)

9/11 हमलों के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन को हटाने के लिए युद्ध शुरू किया. यह दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला युद्ध बना, जो 20 साल तक चला. इसने वैश्विक सुरक्षा, आतंकवाद की परिभाषा, और लाखों आम नागरिकों की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. अंततः 2021 में अमेरिका की वापसी और तालिबान की फिर से सत्ता में वापसी ने दुनिया को हैरत में डाल दिया.
वियतनाम युद्ध (1955-1975)
अमेरिका की सैन्य ताकत और वियतनाम के गुरिल्ला योद्धाओं के बीच यह युद्ध विश्व इतिहास का सबसे चौंकाने वाला युद्ध था. अमेरिका की लाखों की सेना और अत्याधुनिक हथियार भी उस छोटे लेकिन संगठित प्रतिरोध के सामने हार गए. यह युद्ध न केवल अमेरिका की प्रतिष्ठा को झटका देने वाला रहा, बल्कि पूरी दुनिया में युद्ध विरोधी आंदोलनों की शुरुआत भी इसी से हुई.
यह भी पढ़ें: इतिहास : पहले भी छीनी उड़ानों ने कई जिंदगियां; एक नजर उन हादसों पर जिन्होंने मचाया मौत का तांडव