Home Latest News & Updates T20 के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा ड्रामा! मैच में एक नहीं 3-3 हुए सुपर ओवर; देखें वायरल वीडियो

T20 के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा ड्रामा! मैच में एक नहीं 3-3 हुए सुपर ओवर; देखें वायरल वीडियो

by Sachin Kumar
0 comment
Three super overs bowled match Netherlands Nepal

T-20 Cricket History : टी-20 क्रिकेट वैसे तो रोमांच से भरा हुआ होता है, क्योंकि यहां पर चौके और छक्के लगने में ज्यादा समय नहीं लगता है. इसी बीच एक मैच ऐसा भी देखने को मिला जिसमें में तीन-तीन सुपर ओवर डालने पड़ गए.

T-20 Cricket History : क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है और यहां पर आखिरी गेंद में कब क्या हो जाए इस बात का अंदाज कोई नहीं लगा सकता है. अगर मैच की आखिरी गेंद में 13 रन भी चाहिए हो तो वह भी लोगों ने बनते हुए देखे हैं. यही वजह है कि हर एक गेंद और हर एक रन यहां पर मैच का रुख बदलने में कामयाब होता है. इसके साथ ही जब मैच सुपर ओवर की आती है तो हर एक गेंद ऐसी लगती है कि ओवर गुजर रहा है और जब एक मैच में एक नहीं बल्कि तीन-तीन ओवर डालने पड़ जाएं तो रोमांच का चरम कहां पर होगा?

तीन-तीन सुपर ओवर का करना पड़ा इंतजार

ऐसा ही एक मैच देखने को मिला जिस पर फैंस भी हैरान हो गए हैं. यह मुकाबला नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच में खेले गए टी-20 मुकाबले का रहा है. यह एक मैच ऐसा रहा जहां पर दोनों टीमों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं थी. यह मैच उस वक्त चर्चाओं में आ गया जब एक की जगह तीन-तीन सुपर ओवर डालने पड़े. इसके बाद आखिरी ओवर में पांच गेंद रहते हुए माइकल लेविट के सिक्स के साथ पूरा मैच खत्म हो गया.

नेपाल ने किया स्कोर बराबर

बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना दिए. इस दौरान बास डी लीडे (35) और विक्रमजीत सिंह (30) ने शानदार पारी खेली. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड्स इस मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन नेपाल भी बिल्कुल तटस्थ होकर खेल रही थी. इस मैच में नंदन यादव ने आखिरी ओवर की लास्ट गेंद पर चौका मारकर स्कोर बराबर कर दिया और इस कारण मैच सुपर ओवर की दौड़ में पहुंच गया. नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा रोहित (48) बनाए.

ऐसे रहा 3-3 सुपर ओवर का हाल

  • पहले सुपर ओवर में नेपाल ने एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए और 20 रनों का लक्ष्य दे दिया. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने माइकल (6) और (12) रन दम पर के दम पर 19 रन बनाकर मैच टाई कर दिया.
  • दूसरे ओवर में पहले बैंटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना दिए और इसके जवाब में रोहित (7 रन) और दिपेंद्र (10) मदद से 17 रन बनाकर मैच एक बार फिर टाई हो गया.
  • तीसरा सुपर नेपाल के लिए काफी निराशाजनक रहा. कप्तान रोहित (0), दिपेंद्र (0) और रुपेश (0) रन बनाकर आउट हो गए. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की तरफ से माइकल ने छक्का मारकर टीम को जीता दिया.

यह भी पढ़ें- ‘ग्लेन मैकग्राथ के समान हैं जसप्रीत बुमराह…’ इन मुद्दों की तुलना करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताई खूबी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?