Israel-Iran Conflict : डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि वह युद्ध विराम करने के लिए वाशिंगटन वापस लौट आए थे, उन्होंने कहा कि उनका जल्दी चले जाने का युद्ध विराम से कोई लेना देना नहीं है.
Israel-Iran Conflict : इजरायल और ईरान का संघर्ष पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है और दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइल से हमला किया है. एक तरफ जहां पर इजरायल ने दावा किया है कि तेहरान को पूरी तरह खत्म कर देंगे और दूसरी तरफ ईरान का कहना है कि इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. अभी दोनों देशों ने एक-दूसरे की राजधानी को निशाना बनाया है. वहीं, ईरान के सैन्य और परमाणु कार्यक्रम पर आश्चर्यजनक हमले के पांच दिन बाद इजरायल ने तेहरान पर अपने हवाई अभियान का विस्तार किया और ये सब इजरायल उसके बाद बढ़े हैं जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को तेहना खाली कर देना चाहिए!
ईरान के हमले से कांपा इजरायल!
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि वह युद्ध विराम करने के लिए वाशिंगटन वापस लौट आए थे, उन्होंने कहा कि उनका जल्दी चले जाने का युद्ध विराम से कोई लेना देना नहीं है. ईरान ने इजरायल पर 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागकर जवाबी कार्रवाई की है और अभी तक इजरायल में 24 लोगों की मौत हो है गई है जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इजरायली सेना ने कहा कि ईरान द्वारा मिसाइल और ड्रोन की बारिश की गई और यही वजह है कि इजरायल में विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है. इसी बीच दुकानें बंद कर दी गईं हैं. तेहरान का डाउनटाउन मंगलवार की सुबह खाली होने लगा था और शहर का प्राचीन ग्रैंड बाजार भी बंद कर दिया गया.
इजरायल ने कमांडर को मार गिराने का किया दावा
वहीं, ईरान ने गार्ड और नियमित सशस्त्र बलों के शीर्ष नेताओं की जगह लेने के लिए अन्य जनरलों को नियुक्त किया है, क्योंकि वे पहले के हमलों में मारे गए थे. दूसरी तरफ तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम था. कई लोग कैस्पियन सागर क्षेत्र की ओर जा रहे थे. तेहरान में गैस स्टेशनों पर लंबी कतारें देखी जा सकती थीं. ईरानी सरकार के अधिकारी लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सबकुछ हमारे नियंत्रण में है. इसके साथ ही सरकार निर्देश दे रही है कि इस मुश्किल घड़ी में उनको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इसी बीच इजरायल ने भी हमला किया और दावा किया उसने शीर्ष जनरल को मार गिराया गया है. फिलहाल जनरल अली शादमानी की कथित हत्या पर ईरान ने कोई टिप्पणी नहीं की है. ईरान ने उनको हाल ही में अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के हिस्से खत्म अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद से लंदन की एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर तकनीकी खराबी, नहीं भर सकी उड़ान