Arvind Kejriwal News : अरविंद केजरीवाल की तरफ से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कहने पर एक बार फिर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. इस कदम से सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीति में एक नया प्रयोग किया है.
15 September, 2024
Arvind Kejriwal News : शराब नीति 2024 में कथित भ्रष्टाचार मामले में अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय और CBI ने केस कर दिया. इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है.
वहीं, जेल से छूटने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दो दिन बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दूंगा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पद ग्रहण तब करेंगे जब तक जनता से उन्हें हरी झंडी नहीं मिल जाती है.
BJP ने मांगा था इस्तीफा
जेल में रहने के दौरान दिल्ली BJP ने अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा था, लेकिन उस दौरान उन्होंने इन्कार कर दिया था. ऐसे में अचनाक अरविंद केजरीवाल की तरफ से इस्तीफा देने की बात से जनता और राजनीतिक विश्लेषक हैरान हो गए हैं.
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब जनता की अदालत तय करेगी की मुझे मुख्यमंत्री पद पर आगे भी बना रहना चाहिए या नहीं? बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं ऐसे में वर्तमान सीएम की तरफ से इस्तीफे की बात कहना इसके क्या राजनीतिक मायने हो सकते हैं?

इस्तीफे से जनता के बीच विश्वास जताने का प्रयास?
बताया जा रहा है कि शराब नीति 2024 मामले में AAP और मुख्यमंत्री केजरीवाल की बदनामी होने लगी थी. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद से जनता को एहसास दिलाने की कोशिश की है कि उन्हें किसी भी पद से लालच नहीं है, वह दिल्ली की जनता के सामने परीक्षा देने को तैयार हैं और इसके लिए वह सीएम पद भी छोड़ सकते हैं.
यही वजह रही है कि केजरीवाल ने इस्तीफे देने की बात कही है. आगामी विधानसभा चुनाव के सिर्फ 5 महीने बचे हैं ऐसे में AAP को सत्ता में वापिस करने के लिए विकास के साथ कई ऐसे एजेंडे की जरुरत जहां वह चौथी बार दिल्ली में सरकार बना सके.
क्या केजरीवाल इस्तीफे देंगे करेंगे कोई गलती
अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह पहले गिरफ्तार होने वाले मुख्यमंत्री भी बन गए थे. उस दौरान दिल्ली विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी BJP ने सड़कों पर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे देने की मांग की थी. लेकिन उस वक्त उन्होंने रिजाइन नहीं दिया लेकिन अब अचानक रिजाइन देने वाली बात कहने से इसके राजनीतिक मायने लगाए रहे हैं.
उनका कहना है कि सीएम केजरीवाल अब एक पूर्ण राजनीतिक नेता बन गए हैं और चुनाव जीतने के लिए हर तरह के दांव-पेंच खेल रहे हैं. वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भावनात्मक राजनीतिक खेला खेल रहे हैं. अब देखना होगा कि चुनाव में AAP को इसका कितना फायदा मिलेगा?
कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
अरविंद केजरीवाल अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे तो अगला सीएम फेस कौन होगा? क्योंकि केजरीवाल ने कह दिया है कि मैं और मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. अगर यह दोनों वरिष्ठ नेता सीएम पद पर विराजमान नहीं होंगे तो कौन दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा?
सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को छोड़कर पार्टी में अब वरिष्ठता के आधार पर संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा बचते है. इसी बीच एक नाम भी हाल ही में खूब चर्चाओं में रहा था और वह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का. क्या AAP सर्वसम्मति से सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुहर लगाएगी?
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
