Home Latest इस हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे Bank? घर से निकले से पहले Note कर लें पूरी Details

इस हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे Bank? घर से निकले से पहले Note कर लें पूरी Details

by Arsla Khan
0 comment
इस हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे Bank? घर से निकले से पहले Note कर लें पूरी Details

Bank Holidays : सितंबर के अंतिम पखवाड़े में देश के विभिन्न राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में खबर पढ़कर ही बैंक जाने का प्लान बनाएं.

16 Sep, 2024

Bank Holidays : अगर आप भी बैंक जाकर वित्त संबंधी काम कराने में संतुष्टि पाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के शेड्यूल के अनुसार, सोमवार (16) से शुरू हो सप्ताह के दौरान कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे. ईद-ए-मिलाद के चलते 18 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे, इस दिन वित्त संबंधी कोई काम नहीं होगा. वहीं, भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते कोई अवकाश नहीं है और पांचों कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होगी. मंगलवार (17 सितंबर) को इंद्र जात्रा के चलते पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

18 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और महाराष्ट्र में सत्तासीन महायुति सरकार ने ईद-ए-मिलाद के दिन होने वाले सार्वजनिक अवकाश को 18 सितंबर तक बढ़ा दिया है. कई राज्यों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत सभी सरकारी (PSBs) और प्राइवेट बैंक 18 सितंबर को ईद-ए-मिलाद समारोह के चलते बंद रहेंगे.

  • 31 सितंबर 2024 तक कब-कब बैंक रहेंगे बंद
  • 18 सितंबर (सोमवार) : ईद ए मिलाद के चलते बैंकों में अवकाश
  • 19 सितंबर (बुधवार): श्री नारायण गुरु जयंती के कारण केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 सितंबर (शनिवार) : श्री नारायण गुरु समाधि के चलते केरल में बैंकों में अवकाश रहेगा
  • 22 सितंबर : रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 सितंबर : वीरों का शहीदी दिवस (सोमवार) होने के चलते हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे
  • 28 सितंबर : चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे
  • 29 सितम्बर : रविवार को देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा

राज्य भी तय करते हैं अवकाश

यहां पर बता दें कि RBI देशभर में बैंकों में अवकाश के लिए लिस्ट जारी करती है. वहीं, राज्य भी जनभावनाएं और जरूरतों को देखते हुए छुट्टी बैंकों में अवकाश का एलान करते हैं. यही वजह है कि देश के विभिन्न राज्यों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग तारीखों पर होती हैं. मिली जानकारी के अनुसार, विश्व के 32 देशों में 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. अधिकतर देशों में पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्मोत्सव यानी ईद मीलादुन्नबी/ बारा वफात की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, कई दूसरे देशों में अलग-अलग वजह से अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें : जल्द शुरू होगी देश में जनगणना! जाति का नहीं बनाया कोई कॉलम; कोविड की वजह से प्रक्रिया हुई थी स्थगित

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00