Delhi AQI Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज एक दिन पहले दर्ज की गई “गंभीर” श्रेणी से “खराब” श्रेणी में आ गई. सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 9 बजे एक्यूआई 268 दर्ज किया गया.
31 October, 2025
Delhi AQI Today: दिल्ली वालों को आज प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज एक दिन पहले दर्ज की गई “गंभीर” श्रेणी से “खराब” श्रेणी में आ गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 दर्ज किया गया, जो गुरुवार के 373 के मुकाबले काफी कम है. कल के मुकाबले एक्यूआई में 100 अंकों की गिरावट आई है.
आपके इलाके में कितना है AQI
सीपीसीबी के आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में 12 रेड जोन हैं, जिनमें वज़ीरपुर में सबसे ज़्यादा 355 एक्यूआई दर्ज किया गया, उसके बाद बवाना में 349 एक्यूआई दर्ज किया गया. आज सुबह 9 बजे आनंद विहार में 269 एक्यूआई दर्ज किया गया. सिरी फ़ोर्ट में 308, रोहिणी-बवाना में 313, मुंडका में 309, सोनिया विहार में 284 दर्ज किया गया. इसके अलावा अलीपुर में 294, बुराड़ी क्रॉसिंग में 238, IGI एयरपोर्ट पर 201, जहांगीरपुर में 303, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 243, लोधी रोड में 191, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 194, नजफगढ़ में 304, नरेला में 310, नॉर्थ कैंपस में 208 और ओखला फेज-2 में 237 एक्यूआई दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो नोएडा में 157, ग्रेटर नोएडा में 120, गाजियाबाद में 270 और गुरुग्राम में 173 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
AQI संख्या का मतलब
बता दें सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है. ऑरेंज अलर्ट के एक्यूआई का रेंज 200 से 300 के बीच का है, जो बहुत खराब माना जाता है. वहीं 300 से 400 के बीच के एक्यूआई में रेड अलर्ड जारी किया जाता है, जो कि बेहद गंभीर वायु गुणवत्ता के लिए है. इस एक्यूआई में लोगों को आंखों में जलन, सिरदर्द और खांसी की समस्या होने लगती है. इस समय दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का पतली चादर भी देखने को मिल रही है. बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए दिल्ली सरकार भी तरह-तरह के प्रयास कर रही है. वहीं लोगों की समस्याएं भी बढ़ रही है.
आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम को दिल्ली की सड़कों पर कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 17°C डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने दिन में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं बारिश के अभी कोई आसार नहीं है. आईएमडी ने 5 नवंबर तक सुबह और शाम को हल्के कोहरे के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. 4 नवंबर को आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजधानी में हो सकती है Cloud Seeding, प्रदूषण कम करने के लिए सरकार का कदम
