Home Latest Haryana में गरमाई सियासत, कुमारी शैलजा को लेकर BJP ने पूछे सवाल; कांग्रेस ने किया पलटवार

Haryana में गरमाई सियासत, कुमारी शैलजा को लेकर BJP ने पूछे सवाल; कांग्रेस ने किया पलटवार

by Divyansh Sharma
0 comment
Politics heats up in Haryana, BJP asks questions regarding Kumari Shailja; Congress retaliated

Haryana Assembly Election 2024: सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. ऐसे में BJP कांग्रेस पर हमलावर है.

28 August, 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. हरियाणा में BJP ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वह हरियाणा में कुमारी शैलजा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए और साबित करें कि कांग्रेस SC समाज की कितनी शुभचिंतक है. इसके जवाब में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को अपनी चिंता करनी चाहिए, क्योंकि राज्य में उसकी सरकार जाने वाली है.

हरियाणा BJP सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमलावर

हरियाणा BJP के ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा कि BJP ने तो पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री बना दिया. राहुल गांधी SC वर्ग का खूब पक्ष रख रहे हैं. कुमारी शैलजा को हरियाणा से मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित करें, ताकि पता चले वह समाज के कितने शुभचिंतक हैं. बाद में यह पोस्ट BJP हरियाणा की ओर से डिलीट कर दी गई. बता दें कि हरियाणा BJP की ओर से यह भी कहा गया है कि वह OBC वर्ग से आने वाले नायब सिंह सैनी को फिर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित करेंगे. बता दें कि सिरसा से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ महीनों बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी और कहा था कि वह राज्य में काम करना चाहती हैं, लेकिन इस मामले पर अंतिम फैसला हाईकमान करेगा. ऐसे में उन्हें लेकर BJP सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमला बोल रही है.

यह भी पढ़ें: ‘बस बहुत हो गया’, Kolkata Doctor Case पर राष्ट्रपति का बड़ा बयान, बोलीं- निर्भया के बाद अनगिनत दुष्कर्म की घटनाओं को समाज ने भुला दिया

कुमारी शैलजा कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा

गौरतलब है कि सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा हैं. उन्होंने भी चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल में ही कहा है कि न तो थके हैं, न ही रिटायर्ड हुए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस हाईकमान यह फैसला करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कांग्रेस के बीच खींचतान की स्थिति बन गई है. वहीं इस पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि BJP को बताना चाहिए कि उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय से किसे मुख्यमंत्री बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि BJP ने कब किसी को चेहरा बना कर चुनाव लड़ा है.

यह भी पढ़ें: Omar Abdullah भी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, National Conference ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 50 नामों का एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00