Home राज्यKerala कुख्यात गोविंदाचामी कन्नूर सेंट्रल जेल से फरार, पुलिस ने पकड़ने के लिए ली खोजी कुत्ते की मदद

कुख्यात गोविंदाचामी कन्नूर सेंट्रल जेल से फरार, पुलिस ने पकड़ने के लिए ली खोजी कुत्ते की मदद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Notorious Govindachamy

जेल से भागने के बाद पुलिस ने गोविंदाचामी की तलाश के लिए एक खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया. लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके की तलाशी ली.

Kannur (Kerala): वर्ष 2011 के सनसनीखेज सौम्या हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी गोविंदाचामी उर्फ गोविंदस्वामी शुक्रवार सुबह उच्च सुरक्षा वाली कन्नूर सेंट्रल जेल से फरार हो गया, लेकिन कई घंटे बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 41 वर्षीय अपराधी गोविंदाचामी को कन्नूर शहर की सीमा के भीतर थलाप में एक खंडहर के पास एक कुएं से पकड़ा गया. अपराधी कुएं के अंदर छिपा हुआ था. जेल से भागने के बाद पुलिस ने गोविंदाचामी की तलाश के लिए एक खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया. लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने खंडहर को चारों तरफ से घेरा

खोजबीन के दौरान पुलिस ने देखा कि सीसीटीवी फुटेज में गोविंदाचामी जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति सड़क किनारे सिर पर एक गट्ठर रखे हुए चल रहा था, जिसके अंदर उसने अपना बायां हाथ डाला था. इसके तुरंत बाद खोजी कुत्ते सहित एक पुलिस दल उस इलाके में पहुंचा और थलाप में एक खंडहर इमारत को चारों तरफ से घेर लिया, जहां अपराधी के छिपे होने का संदेह था. जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तभी इलाके में अचानक हड़कंप मच गया. पुलिस ने खंडहर को चारों तरफ से घेरकर उसे इमारत के पास स्थित कुएं से बाहर निकाल लिया. अपराधी के पकड़े जाने के बाद पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें राहत मिली है. कहा कि सोचिए अगर उसके जैसे लोग जेल से भाग जाएं तो क्या होगा. जब से मैंने उसके जेल से भागने की खबर सुनी थी, मुझे हर महिला की जान की चिंता होने लगी. मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने उसे पकड़ा. मुझे यकीन था कि वह जल्द ही पकड़ा जाएगा. पुलिस को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो.

रस्सी के सहारे फांदी जेल की दीवार

कहा कि उसे भागने के लिए जेल के अंदर से ज़रूर कोई मदद मिली होगी. पीड़िता की मां ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उसे उसी समय मार दिया जाना चाहिए था जब उसे बाहर से पकड़ा गया था. उन्होंने मांग की कि उसे फांसी दी जाए. इससे पहले दिन में कन्नूर के एसपी निधिनराज पी ने कहा कि भागने के समय दोषी ने काली शर्ट और पैंट पहनी हुई थी. अधिकारी ने बताया कि जेल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार गोविंदाचामी सुबह 4.15 से 6.30 बजे के बीच फरार हुआ और कपड़े से बनी रस्सी का उपयोग करके परिसर की दीवार फांद गया. बाद में गोविंदाचामी की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने कहा कि दोषी ने कई दिन पहले से भागने की तैयारी कर ली थी. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर से कोई मदद मिली थी या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब उसे पकड़ा गया तो उसके पास से कुछ औजार बरामद किए गए.

पुलिस ने तत्काल शुरू किया तलाशी अभियान

अधिकारी ने कहा कि दोषी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. सुबह उसके सेल से अनुपस्थित होने का पता चलने के बाद जेल अधिकारियों ने जेल परिसर और उसके आसपास तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कैदी कहीं नहीं मिला. पुलिस को सतर्क किया गया और उसकी तलाश शुरू की गई. कहा कि जेल से भागने की सूचना पुलिस को सुबह 7.34 बजे दी गई थी. मालूम हो कि 23 वर्षीय सौम्या की गोविंदाचामी ने हत्या कर दी थी, जब वह 1 फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रही थी. इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था और सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई थी.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, छत गिरने से 6 बच्चों की मौत; राष्ट्रपति-PM ने जताया दुख

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?