Home राज्यKerala ‘वायनाड को और अधिक ग्रामीण सड़कें आवंटित करें…’ केरल सरकार से प्रियंका गांधी ने किया विशेष आग्रह

‘वायनाड को और अधिक ग्रामीण सड़कें आवंटित करें…’ केरल सरकार से प्रियंका गांधी ने किया विशेष आग्रह

by Sachin Kumar
0 comment
Priyanka Gandhi urges Kerala govt allocate rural roads Wayanad

Kerala News : प्रियंका गांधी ने वायनाड के लिए केरल सरकार से अधिक सड़कें आवंटित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह जनजातीय समुदाय की घनी आबादी वाला इलाका है, ऐसे में वहां पर कनेक्टिविटी की ज्यादा जरूरत है.

Kerala News : कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केरल सरकार से वायनाड के विकास के लिए विशेष आग्रह किया. कांग्रेस सांसद ने केरल सरकार से इस पहाड़ी जिले में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए अधिक आवंटित करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि वायनाड से सांसद प्रियंका ने केरल राज्य ग्रामीण सड़क विकास से उन दिशानिर्देशों के मद्देनजर अतिरिक्त किलोमीटर आवंटित करने का अनुरोध किया है जिनमें कहा गया है कि उच्च जनजातीय घनत्व वाले ब्लॉकों और क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बयान में आगे कहा गया है कि उनके द्वारा दिए गए अन्य कारणों में यह भी शामिल था कि वायनाड आकांक्षी जिला है.

20 किलोमीटर तक सड़क अपर्याप्त

प्रियंका ने कहा कि वायनाड में जनजातीय आबादी अच्छी-खासी रहती है, जिसकी वजह से वहां पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा इस जिले की परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा में काम किया जाना चाहिए और यह बिना कनेक्टिविटी के अधूरा साबित होगा. प्रियंका ने दावा किया कि केरल में बनने वाली 500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में से वायनाड जिले में 20 किलोमीटर आवंटित किया गया है और यह पूरी तरह से अपर्याप्त है. उन्होंने राज्य सरकार से वायनाड जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी (NRIDA) द्वारा अनुमोदित सड़कों के लिए DPR तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है.

राहुल हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं

इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, यह तय करना न्यायपालिका या किसी जस्टिस का काम नहीं है. मैं ये बात न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए कह रही हूं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है. वे हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं. साथ ही लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर सरकार से सवाल पूछना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन जब केंद्र सरकार जवाब ही नहीं देना चाहती है तो, ऐसे हथकंडे अपनाए जाते हैं. प्रियंका ने पूछा कि सरकार क्या इतना कमजोर है कि संसद भी नहीं चला सकती है? आखिर सरकार SIR पर क्यों चर्चा नहीं करा रही है और जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें- सत्यपाल मलिक को नमन! सत्ता से बेखौफ सच कहने वाले नेता को विपक्ष का भावुक विदाई संदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?