Home मनोरंजन डिलीट कर दी शादी की यादें! Hansika Motwani ने हटा दीं पति सोहेल के साथ अपनी वेडिंग फोटोज़, क्या अलग हो रहा है ये कपल?

डिलीट कर दी शादी की यादें! Hansika Motwani ने हटा दीं पति सोहेल के साथ अपनी वेडिंग फोटोज़, क्या अलग हो रहा है ये कपल?

by Preeti Pal
0 comment
डिलीट कर दी शादी की यादें! Hansika Motwani ने हटा दीं पति सोहेल के साथ अपनी वेडिंग फोटोज़, क्या अलग हो रहा है ये कपल?

Hansika Motwani Removes Wedding Pics: शादी के तीन साल बाद हंसिका मोटवानी ने अपनी वेडिंग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया से हटा दी हैं. इसके बाद उनकी शादी टूटने की अफवाहें तेज़ हो रही हैं.

5 August, 2025

Hansika Motwani Removes Wedding Pics: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज़्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति सोहेल कथूरिया के साथ अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ रिमूव कर दी हैं. जैसे ही फैन्स को ये पता चला, तो सोशल मीडिया पर अफवाहों का सैलाब आ गया. हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या हंसिका और सोहेल की शादी खतरे में है?

अनसीन हुईं वेडिंग फोटोज

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने दिसंबर 2022 में शादी की थी. दोनों की रॉयल वेडिंग किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. उनकी शादी की हर डिटेल, हर रस्म और हर इमोशन को हंसिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि, अब वही तस्वीरें और वीडियोज़ इंस्टाग्राम से गायब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका फिर से अपनी मां के साथ रहने लगी हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हंसिका और सोहेल की शादी में चीज़ें नॉर्मल नहीं रहीं. इतना ही नहीं, सोहेल कथूरिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट हो चुका है. वो खुद साल 2023 से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंःSaiyaara नहीं, थियेटर में दर्शकों की पहली पसंद बनी ये फिल्म, 15 करोड़ की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बना लिए 100 करोड़

फिल्मी स्टाइल प्रपोज़ल

एक टाइम था जब हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया Eiffel Tower के नीचे प्रपोज़ल से लेकर ग्रैंड मंडप तक के हर स्पेशल मोमेंट को कैमरे में कैद करते थे. अब दोनों की शादी की तस्वीरें भी गायब हो चुकी हैं. हालांकि, अभी तक ना हंसिका और ना ही सोहेल की तरफ से उनके रिश्ते पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया. हां, मगर सोशल मीडिया से गायब होती दोनों की यादें और उनकी चुप्पी बहुत कुछ कह रही है. बात करें हंसिका मोटवानी के वर्क प्रोजेक्ट्स की, तो हाल ही में उन्होंने महा, 105 मिनट्स, गार्जियन जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी है. वहीं सोहेल कथूरिया फैशन और इवेंट इंडस्ट्री में अपना खुद का बिज़नेस रन करते हैं.

यह भी पढ़ेंःरक्षाबंधन वीकेंड में होगा OTT पर धमाका, नई फिल्में और सीरीज के साथ घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?