Stylish Suit Stitching Ideas: अगर आप भी फैशन क्वीन बनना चाहती हैं, तो एक बार इन सूट डिजाइन्स पर नज़र डाल लें.
02 July, 2025
Stylish Suit Stitching Ideas: अपने मोहल्ले की फैशनिस्टा बनने के लिए आप भी अपने स्टाइल को अपग्रेड कर सकती हैं. यहां थोड़ी सी क्रिएटिविटी आपका काम आसान कर सकती है. अगर आप भी कॉटन का सूट सिलवाने या फिर खरीदने की सोच रही हैं, तो पहले इन लेटेस्ट डिजाइन पर नज़र डाल लें. आप कॉ़टन फैब्रिक लेकर फैंसी डिजाइन के सूट स्टिच करवा सकती है. यानी आपको कम पैसे खर्च करके ही डिजाइनर लुक मिल सकता है. ऐसे में, सूट सिलवाने से पहले देख लें खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन.

एंकल लेंथ प्लाजो
आप कॉटन सूट के साथ एंकल लेंथ प्लाजो भी सिलवा सकती हैं. इस तरह का 3 पीस कुर्ता सेट गर्मियों के सीजन के लिए बेस्ट आउटफिट है. आप इन्हें ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं.

प्रिंटेड कुर्ता सेट
वर्किंग वुमन के लिए दिन भर एक्टिव और कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी डेली ऑफिस जाती हैं, तो इस तरह का कॉलर वाला प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट स्टिच करवा लें.

फ्रॉक सूट
प्रिंटेड फ्रॉक सूट प्लाजो के साथ काफी अच्छा लग रहा है. आप इस कुर्ता सेट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं. कॉटन का कपड़ा लेकर सिलवाएंगी तो ये सूट आपको काफी सस्ता पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःबड़े घर की बहू लगेंगी जब पहनेंगी लेयर वाले सोने के झुमके, यहां देखें 6 रिच और क्लासिक डिजाइन

जयपुरी प्रिंट सूट
जयपुरी प्रिंट सूट काफी पॉपुलर है. कॉटन साड़ियों और सूटों में ऐसे प्रिंट लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. आप भी जयपुरी प्रिंट वाला कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह का सूट तैयार करवा लें.

लूज फिटिंग सूट
आज कल ओवरसाइज कपड़ों का ट्रेंड है. अगर आपको भी ट्रेंड में रहना है तो इस रह के लूज फिटिंग वाले कुर्ता प्लाजो सेट सिलवाएं. ये आपको गर्मियों में परफेक्ट लुक देंगे.

अनारकली कुर्ता सेट
अनारकली कुर्ता सेट काफी महंगे आते हैं. लेकिन अगर आप कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह का सूट सिलवाएंगी, तो ये आपको सस्ता पड़ेगा. हर मौसम के लिए अनारकली कॉटन सूट बेस्ट रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड हसीनाओं का कॉटन साड़ी लुक बना नया ट्रेंड, गर्मी में आप भी रहें स्टाइलिश और कंफर्टेबल