Bollywood Actresses Cotton Saree: सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह कॉटन साड़ियां पहन सकती हैं. यहां देखें उनके ट्रेंडी लुक्स.
02 July, 2025
Bollywood Actresses Cotton Saree: ये बात बॉलीवुड हसीनाओं को अच्छी तरह से पता है कि सादगी में ही असली स्टाइल छिपा हुआ है. चटख रंगों से लेकर सॉफ्ट पेस्टल शेड्स तक, इन दिनों एक्ट्रेस अपने कैज़ुअल लुक में भी कॉटन साड़ियों को ग्रेसफुली कैरी कर रही हैं. चाहे एयरपोर्ट हो या प्रमोशन इवेंट, ये लुक न सिर्फ मौसम के हिसाब से परफेक्ट है, बल्कि हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन भी हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कॉटन साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी इस समर सीजन ऐसा लुक जरूर ट्राई करें.

ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बो
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का ये सिंपल कॉटन साड़ी लुक गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है. व्हाइट कलर की साड़ी, जिसपर ब्लैक डॉट बने हुए थे, उसे काजल ने हाई नेक स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया.

प्रिंटेड साड़ी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का ये लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने प्रिंटेड कॉटन साड़ी को मैचिंग स्वीट हॉर्ट नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. सिंपल लुक में भी हानिया बहुत प्यारी लग रही हैं.

व्हाइट साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बड़ी खूबसूरती से कॉटन साड़ियों को कैरी करती हैं. इवेंट अटेंट करना हो या फ्लाई पकड़नी हो, कंगना लगभग हर जगह कॉटन साड़ियों में नज़र आती हैं.
यह भी पढ़ेंः चांदबाली से लेकर मीनाकारी झुमकी तक, शादियों में साड़ी के साथ पहने खूबसूरत इयररिंग; यहां देखें डिजाइन

क्रीम कलर साड़ी
एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु भी क्रीम कलर की कॉटन साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस लाइटवेट साड़ी को मैचिंग कलर के स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना. आप भी गर्मी में इस तरह का लुक ट्राई करें.

कलरफुल साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर साड़ी पहने हुए नजर आती हैं. इस बार वो कलरफुल कॉटन साड़ी में दिखीं. उन्होंने इस कॉटन साड़ी को सिंपल मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. बंधे बाल और लाइट मेकअप ने विद्या का लुक कम्पलीट किया.

प्रिंटेड साड़ी
आलिया भट्ट भी बहुत ही खूबसूरत साड़ियां पहनती हैं. व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी को उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. स्टेटमेंट झुमकी और लाइट मेकअप के साथ आलिया ने इस कॉटन साड़ी लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः बड़े घर की बहू लगेंगी जब पहनेंगी लेयर वाले सोने के झुमके, यहां देखें 6 रिच और क्लासिक डिजाइन