Gold Layer Jhumka Design: अगर आप वही पुराने सोने के झुमके पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आज आपके लिए लेटेस्ट गोल्ड झुमकों का कलेक्शन लाए हैं.
02 July, 2025
Gold Layer Jhumka Design: सोना भले ही कितना ही महंगा क्यों ना हो जाए, लेकिन इसकी डिमांड कभी कम नहीं हो सकती. वहीं, गोल्ड जूलरी में सबसे ज्यादा पॉपलुर हैं झुमके. इनमें भी लेयर्ड झुमके आपके ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच देते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए सोने के झुमकों का नया और ट्रेंडी कलेक्शन लाए हैं. आप भी अपने लिए डिजाइन पसंद कर लें.

हैवी टेंपल झुमके
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पर्पल और ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हैवी टेंपल डिजाइन झुमके के साथ इस साड़ी लुक को और निखारा.

गोल्ड विद पर्ल
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का ये सूट लुक बिना गोल्ड झुमकी के अधूरा रहता. उन्होंने ग्रीन कलर के कुर्ता सेट को पर्ल लेयर्ड गोल्ड झुमकी के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह का लेटेस्ट डिजाइन अपने लिए पसंद कर सकती हैं.

3 लेयर झुमकी
अगर आपको हैवी और परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो अपनी सिल्क या बनारसी साड़ियों के साथ इस तरह के 3 लेयर झुमके पहन सकती हैं. हालांकि, इनके लिए आपको काफी खर्चा करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःमॉनसून में स्टाइल की बारिश कर रहीं हैं Shweta Tiwari, आप भी ट्राई करें उनकी जैसी ड्रेसेस

गोल्ड विद डायमंड
डायमंड और गोल्ड का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रहता है. क्लासी लुक के लिए आप भी गोल्ड और डायमंड वाले झुमके पहन सकती हैं. ये बड़े साइज के झुमके आपके ट्रेडिशनल साड़ी लुक में चार चांद लगा देंगे.

ट्रेडिशनल डिजाइन
झुमकियों में आज भी ट्रेडिशनल डिजाइन ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. हैवी साड़ी या फिर लहंगे के साथ इस तरह की झुमकियां बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.

2 लेयर झुमकी
3 लेयर के साथ साथ 2 लेयर झुमकियां भी काफी ट्रेंड में रहती हैं. आप भी इस तरह की झुमकियां शादी से लेकर किसी भी बड़े फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं. एक बार इन्हें जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः चांदबाली से लेकर मीनाकारी झुमकी तक, शादियों में साड़ी के साथ पहने खूबसूरत इयररिंग; यहां देखें डिजाइन