Home National हवा में अटकी सांसें! बीच सफर में स्पाइसजेट विमान की खिड़की का टूटा फ्रेम, पैसेंजर्स ने बताई आपबीती

हवा में अटकी सांसें! बीच सफर में स्पाइसजेट विमान की खिड़की का टूटा फ्रेम, पैसेंजर्स ने बताई आपबीती

by Vikas Kumar
0 comment
SpiceJet

स्पाइसजेट विमान की खिड़की का फ्रेम टूटने की खबर सामने आई है. इस घटना के बाद लोग काफी डर गए. पैसेंजर ने इस घटना को एक्स पर शेयर किया है.

Spicejet Aircraft: स्पाइसजेट विमान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने एकबार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, स्पाइसजेट विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया जिससे पैसेंजर्स में डर की स्थति पैदा हो गई. एयरलाइन ने इस संबंध में कहा कि इस घटना से पैसेंजर्स की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है. खबर है कि गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया था. इस संबंध में एयरलाइन ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि अगले (पुणे) हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार फ्रेम को ठीक कर दिया गया. हालांकि, स्पाइसजेट ने बाकी की जानकारी शेयर नहीं की हैं.

एयरलाइन ने बयान में क्या कहा?

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “Q400 विमान में से एक की कॉस्मेटिक (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.” हालांकि, कैबिन में प्रेशर नॉर्मल रहने की बात कही गई है. स्पाइसजेट ने कहा कि पूरी उड़ान के दौरान कैबिन में प्रेशर नॉर्मल रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, साथ ही कहा कि उखड़ गया हिस्सा एक गैर-संरचनात्मक ट्रिम घटक था, जिसे शेड के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा या अखंडता से समझौता नहीं हुआ.

‘खिड़की पर लगी हैं शीशे की कई परतें’

स्पाइसजेट ने कहा कि क्यू400 विमान में खिड़की के शीशों की कई परतें लगी हैं, जिसमें एक मजबूत, दबाव सहने वाला बाहरी शीशा भी शामिल है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यात्रियों की सुरक्षा कभी भी जोखिम में न आए, भले ही कोई सतही या कॉस्मेटिक घटक ढीला होने की अप्रत्याशित घटना क्यों न हो. विमान की उड़ान योग्यता पर सवाल उठाते हुए, एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उखड़ी हुई खिड़की का एक वीडियो पोस्ट किया. यात्री ने पोस्ट में विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए को टैग करते हुए कहा, “स्पाइसजेट आज गोवा से पुणे जा रहा है. पूरी आंतरिक खिड़की असेंबली बीच उड़ान में ही गिर गई और अब इस फ्लाइट को जयपुर के लिए उड़ान भरनी है. आश्चर्य है कि क्या यह उड़ान योग्य है.” बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद ही लोग काफी डरे हुए हैं. अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद कई एयरलाइन्स के विमानों में खराबी की खबरें भी सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस को झटका, HC ने दोनों आरोपियों को दी सशर्त जमानत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00