Aari Work Blouse: अगर आप भी एक सुंदर और सबसे हटकर ब्लाउज लेना चाहते हैं तो आप आरी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करें.
10 January, 2026
Aari Work Blouse: साड़ी हर लड़की की फेवरेट होती है. साड़ी को सही तरीके से कैरी करना और उसके साथ ऐलीगेंट ब्लाउज पहनना बहुत जरूरी है. ब्लाउज से आपके पूरे लुक को डिफाइन करता है. अगर आप भी अपने घर की शादी के लिए या किसी फंक्शन के लिए एक सुंदर और सबसे हटकर ब्लाउज लेना चाहते हैं तो आप आरी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करें. यह आरी वर्क वाले ब्लाउज आपको देसी-दीवा स्टाइल लुक देंगे और हर लड़की आपके ब्लाउज की तारीफ जरूर करेगी. यहां आरी वर्क वाले कुछ बेस्ट ट्रेंडिंग डिजाइन दिए गए हैं.
Pink Aari Work Blouse

पिंक कलर का यह ब्लाउज बहुत सुंदर लग रहा है. इसका आरी वर्क आपको रॉयल लुक देगा. अगर आपको थोड़ा सिंपल डिजाइन पसंद हो तो आप पहली फोटो के डिजाइन वाला ब्लाउज ले सकते हैं. नई दुल्हनों के लिए दूसरी फोटो का डिजाइन बेस्ट रहेगा. इसकी बाजू आपके पूरे लुक का स्टेटमेंट होगी.
Puple Aari Blouse

पर्पल कलर की साड़ी के साथ इस तरह का आरी वर्क वाला ब्लाउज आपको क्लासी लुक देगा. इसके गले का डिजाइन बहुत ही खुबसूरत लग रहा है, जो आपके पूरे लुक को एन्हांस कर देगा. आप चाहें तो सिंपल डिजाइन के साथ सिर्फ बाजू पर वर्क वाला ब्लाउज भी चुन सकती हैं.
Green Aari Blouse

यह ग्रीन कलर और टील कलर के ब्लाउज आपको रिच और क्लासी लुक देंगे. दोनों का डिजाइन बहुत खूबसूरत है. तीज-त्योहार या किसी शादी में पहनने के लिए यह ब्लाउज बेस्ट हैं. यह आपको स्टाइलिश दुल्हन वाली वाइब देंगे.
White Aari Blouse

व्हाइट कलर बहुत ही रॉयल लगता है. इन ब्लाउज की बाजुओं पर किए आरी वर्क से आप रानी की तरह महसूस करेंगी. पहली फोटो का डिजाइन थोड़ा सिंपल है. दूसरी फोटो के गले के डिजाइन के लिए तो सिर्फ एक ही शब्द है- परफेक्ट. इसपर लगे छोटे-छोटे घूंघरू बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.
Sweet Heart Neck

इस पूरे ब्लाउज का स्टेटमेंट है इसका नेक डिजाइन. स्वीट हार्ट नेक डिजाइन आपको भी स्वीट हार्ट वाली वाइब देगा. इस ब्लाउज के साथ आपका लुक सबसे हटकर दिखने वाला है. एक प्यारा सा लटकन लगाकर आप अपने ब्लाउज को और सुंदर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- lohri पर छाने के लिए हो जाइए तैयार, आपके सिंपल सूट में भी रंग भर देंगे ये खूबसूरत फुलकारी दुपट्टे
