Farshi Salwar Suit: काफी टाइम से फर्शी सलवार सूट खूब ट्रेंड में हैं. सर्दी के मौसम में भी ये सलवार सूट स्टाइल आपको परफेक्ट रॉयल लुक देने के लिए तैयार है.
10 January, 2026
Farshi Salwar Suit: फेस्टिव और विंटर सीजन में हर लड़की कुछ ऐसा पहनना चाहती है जो क्लासी हो, एलिगेंट हो और साथ ही थोड़ा हटकर भी हो. इस बार फैशन में जो स्टाइल सबसे ज्यादा पॉपुलर है, वो है फर्शी सलवार सूट. वैसे, ये कोई नया ट्रेंड नहीं है, बल्कि सदियों पुराने शाही लिबास की एक खूबसूरत वापसी है. विंटेज इंस्पिरेशन के साथ, फर्शी सलवार एक बार फिर आपको परफेक्ट फैशन वाइब देने के लिए तैयार है. आजकल फेस्टिव और वेडिंग फैशन में रॉयल विंटेज और मॉर्डन आर्ट का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. ऐसे में फर्शी सलवार इस सीजन का सबसे अट्रैक्टिव रिवाइवल है. एक टाइम था जब ये सिर्फ शाही दरबारों और रॉयल फैमिलीज़ तक ही सीमित थी. हालांकि, अब रिफाइंड फैब्रिक्स और मॉडर्न टेलरिंग के साथ ये शानदार फर्शी सलवार यंग लड़कियों की अलमारी में भी अपनी जगह बना रही है.

रॉयस लुक
हाल ही में खुशी कपूर और करिश्मा कपूर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी फर्शी सलवार सूट पहने देखा गया. अब ये सिर्फ इतिहास का एक पन्ना नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट पीस बन चुका है. फैशन लवर्स जानते होंगे कि, इसकी जड़ें मुगल युग के शाही फैशन से जुड़ी हुई हैं. तब इसे रईस महिलाएं पसंद करती थीं. इसका नाम फारसी शब्द ‘फर्श’ से आया है, जिसका मतबल है ‘जमीन’. ये नाम इसकी खासियत बताता है.
यह भी पढ़ेंः lohri पर छाने के लिए हो जाइए तैयार, आपके सिंपल सूट में भी रंग भर देंगे ये खूबसूरत फुलकारी दुपट्टे

ट्रेडिशनल लुक
ट्रेडिशन के हिसाब से इसे हैवी कढ़ाई वाले कुर्ते और एक लॉन्ग दुपट्टे के साथ पहना जाता था. इस सिल्हूट को ग्रेंड, रॉयल और एलिगेंस के लिए डिज़ाइन किया गया था. इसका बढ़ा हुआ घेरा और लेयर्ड ड्रेप सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि रॉयलनेस का सिंबल था.

नया ट्विस्ट
भले ही डेलीवियर फैशन ने प्रेक्टिकल कट्स को अपना लिया हो, लेकिन फर्शी सलवार कभी पूरी तरह गायब नहीं हुई. ये दुल्हन के लिबास, ट्रेडिशन और इंडियन हेरिटेज का हिस्सा हमेशा रही है. अब फर्शी सूट माइंडफुल और ट्रेडिशन ड्रेसिंग की तरफ इशारा करती है. डिजाइनर इस सिल्हूट को बिना किसी तामझाम के फिर से क्रिएट कर रहे हैं. रनवे और फेस्टिव कलेक्शन में, फर्शी सलवार सूट को विंटर फ्रेंडली फैब्रिक जैसे वेलवेट, वुलन ब्लेंड्स और हैवी कॉटन में फिर से तैयार किया जा रहा है. इस तरह के सूट इवनिंग पार्टीज और विंटर फंक्शन के लिए बेस्ट रहते हैं. इन फैब्रिक्स का वेट और फॉल आउटफिट के नेचुरल लुक को बढ़ाते हुए कोजी और कंफर्टेबल बनाते हैं.

स्टाइलिंग टिप्स
मॉर्डन फंक्शन्स के लिए फर्शी सलवार को स्टाइल करना काफी ईज़ी है. इस सलवार के साथ छोटे कुर्ते खासतौर से अच्छे लगते हैं. कम कढ़ाई वाले टॉप सलवार की मूवमेंट के साथ एक क्लियर कंट्रास्ट बनाते हैं. सूट के साथ एक्सेसरीज आपके लुक को निखारने में गजब का साथ देगी. ट्रेडिशनल जूतियां आपके लुक की अपील को और कम्पलीट कर देंगी. आप फर्शी सलवार सूट के साथ स्टेटमेंट चांदबाली, पोल्की चोकर पहनकर अपने लुक को सही तरीके से बैलेंस कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः इस Winter डेली वियर के लिए ट्राई करें ये शानदार Woolen Kurta Sets, ठंड की होगी छुट्टी और स्टाइल को मिलेगी एंट्री
