Ananya Panday Banarasi Saree: अनन्या पांडे का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बार उन्होंने बनारसी ट्रेडिशन औ फार ईस्ट फैशन का कॉम्बिनेशन दिखाया है.
26 November, 2025
Ananya Panday Banarasi Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने फैशन गेम के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने जो आसमानी नीली साड़ी पहनी, उसने उनके स्टाइल को एक लेवल ऊपर कर दिया है. उनके नए साड़ी लुक में बनारसी ट्रेडिशन और फार ईस्ट फैशन का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिला. अनन्या की इस साड़ी को बनाने के लिए ट्रेडिशनल बनारसी तंचोई का इस्तेमाल किया गया है. ये एक ऐसी तकनीक है जिसमें सिल्क पर बुनाई के साथ ही पैटर्न उभरते हैं, न कि बाद में कढ़ाई की तरह एड किए जाते हैं.

साड़ी की खासियत
एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक की सबसे खास बात ये थी कि इसका पल्लू कोहनियों तक गिरा हुआ लहराता रहा था, जिससे पूरा फोकस गया अनन्या पांडे के ब्लाउज़ पर. ब्लाउज़ पर वही खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न दिखा, जो साड़ी के बॉर्डर में दिख रहा था. हालांकि, इसकी कटिंग ने लुक को पूरी तरह से अलग बना दिया. ब्लाउज का स्टैंडिंग कॉलर डिजाइन पुराने चीनी फैशन की याद दिलाता है. इसके अलावा फ्रंट में छोटा सा बो नॉट एक्ट्रेस के लुक को और एलीगेंट टच दे रहा था.
यह भी पढ़ेंः शुरू हुआ हैवी Silver पायल का नया ट्रेंड, शादी-त्योहार में पहनकर छा जाएंगी दुल्हन और दुल्हन की बहन

जूलरी गेम
जूलरी की बात करें तो अनन्या ने ट्रेडिशनल ग्लैम का तड़का लगाते हुए बड़े साइज़ की चांदबाली पहनी. हेयरस्टाइल भी इस लुक का खास अट्रैक्शन रहा. इसके लिए अनन्या पांडे ने अपने बालों को पीछे की तरफ स्लीक चोटी में बांधा, जिसके फ्रंट सेक्शन को स्टाइलिश तरीके से स्मूद किया गया था. इस सिंपल हेयरस्टाइल को उन्होंने लाल गुलाबों के साथ और खूबसूरत बना दिया.

मेकअप लुक
मेकअप में अनन्या पांडे ने मिनिमल लुक को चुना. बस लाइट ब्लश बेस, डिफाइन आंखें और सॉफ्ट पिंक लिप्स. माथे पर छोटी काली बिंदी ने उनका पूरा इंडियन फ्यूजन वाइब और भी निखार दिया. अगर आप भी इस तरह का लुक विंटर वेडिंग में क्रिएट करना चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी के साथ एक कॉन्ट्रास्टिंग कलर का शॉल या केप की लेयरिंग की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः गर्माहट, स्टाइल और रॉयल टच! इस Winter पश्मीना सूट बन गए हैं लड़कियों की पहली पसंद
