Geyser Safety Tips : सर्दी में गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
21 December, 2025
Geyser Safety Tips : सर्दियों का मौसम आते ही ठंड से राहत पाने के लिए लोग गीजर का इस्तेमाल करने लगते हैं. ठंडे पानी से नहाने की सोचते ही सिहरन होने लगती है… ऐसे में गीजर सबसे बड़ा सहारा बन जाता है. लेकिन गीजर जितना आराम देता है, उसका खतरा भी उतना ही बना रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर साल सर्दियों में गीजर से जुड़े हादसों की खबरें सामने आती हैं. कहीं गैस गीजर से दम घुटने की घटना होती है, तो कहीं इलेक्ट्रिक गीजर से करंट लगने का खतरा रहता है. अक्सर लोग जल्दबाजी या लापरवाही में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो जान पर भारी पड़ सकती हैं. कई बार लोग इन बातों को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है. इसलिए सर्दी में गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं गीजर के इस्तेमाल से जुड़ी वे कौन-सी बातें हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए.
बाथरूम में हवा का रास्ता जरूर रखें
गीजर से नहाते समय सबसे जरूरी बात है बाथरूम में वेंटिलेशन. खासकर गैस गीजर इस्तेमाल करते समय. बंद बाथरूम में गैस जमा हो सकती है, जिससे दम घुटने का खतरा बढ़ जाता है. नहाते वक्त खिड़की या एग्जॉस्ट फैन जरूर चालू रखें.
गीजर ऑन छोड़कर न नहाएं
कई लोग गीजर को लगातार ऑन रखकर नहाते रहते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से लगातार गर्म पानी मिलेगा. लेकिन ये आदत खतरनाक हो सकती है. पानी गर्म हो जाने के बाद गीजर बंद कर दें और फिर नहाएं. इससे ओवरहीटिंग और करंट का खतरा कम हो जाता है.
गीजर की समय पर जांच कराएं
पुराना या खराब गीजर बड़ा खतरा बन सकता है. अगर गीजर से अजीब आवाज आ रही हो, पानी ज्यादा गर्म हो रहा हो या बार-बार ट्रिप हो रहा हो, तो तुरंत उसकी जांच कराएं. खराब वायरिंग भी हादसे की वजह बन सकती है. इसे हलके में न लें.
गीले हाथों से स्विच न छुएं
नहाते समय या गीले हाथों से गीजर का स्विच छूना बहुत खतरनाक हो सकता है. इससे करंट लगने का खतरा रहता है. हमेशा सूखे हाथों से ही गीजर ऑन या ऑफ करें. साथ ही घर में बच्चेहैं, तो उन्हें अकेले गीजर से नहाने न दें. बहुत गर्म पानी से जलने का खतरा रहता है. पहले पानी का तापमान जरूर चेक करें.
ISI मार्क और अच्छी क्वालिटी का गीजर चुनें
गीजर खरीदते समय सिर्फ कीमत न देखें. हमेशा ISI मार्क वाला और भरोसेमंद कंपनी का गीजर ही लें. सस्ते और लोकल गीजर ज्यादा जोखिम भरे हो सकते हैं. सर्दियों में गीजर राहत देता है, लेकिन लापरवाही इसे मुसीबत बना सकती है. थोड़ी सी सावधानी, सही आदतें और जागरूकता आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रख सकती है. इसलिए अगली बार गीजर से नहाने से पहले इन बातों को जरूर याद रखें.
ये भी पढ़ें : सर्दियों में नहीं लगेगी ठंड, अगर खुद को ऐसे करेंगी स्टाइल
