Home व्यापार सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के! ब्लू-चिप शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी बिकवाली से बाजार में हड़कंप

सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के! ब्लू-चिप शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी बिकवाली से बाजार में हड़कंप

by Jiya Kaushik
0 comment

Share Market Update: शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान पर, इंफोसिस के नतीजों के बावजूद आईटी सेक्टर कमजोर.

Share Market Update: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भले ही अच्छी रही हो, लेकिन शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी. ब्लू-चिप शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 130.92 अंक टूटकर 82,595.72 पर और एनएसई निफ्टी 23 अंक फिसलकर 25,196.90 पर पहुंच गया.

कई दिग्गज शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और एक्सिस बैंक शामिल रहे. वहीं टाटा मोटर्स, एटर्नल, सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली.

इंफोसिस के नतीजे अच्छे, लेकिन आईटी इंडेक्स दबाव में

आईटी दिग्गज इंफोसिस ने जून तिमाही में 8.7% की बढ़ोतरी के साथ अच्छा मुनाफा दर्ज किया है, लेकिन इसके बावजूद आईटी सेक्टर पर दबाव बना रहा. विश्लेषकों का मानना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और मुनाफावसूली की वजह से सेक्टर में गिरावट बनी हुई है. एशियाई बाजारों की बात करें तो कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए.

हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,209.11 करोड़ रुपये की इक्विटी बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,358.52 करोड़ रुपये की खरीदारी की. यह दिखाता है कि घरेलू निवेशक बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत-ब्रिटेन एफटीए से मिल सकती है बाजार को राहत

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार को होने वाला मुक्त व्यापार समझौता (FTA) बाजार में सकारात्मक धारणा ला सकता है. इस समझौते से लेदर, फुटवियर और कपड़ों जैसे उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा, वहीं ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता होगा.

तेल की कीमतों में हल्की बढ़त

वैश्विक कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31% चढ़कर 68.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इससे ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को कुछ राहत मिल सकती है.

बुधवार को रही थी जोरदार तेजी

गौरतलब है कि बुधवार को शेयर बाजार ने दमदार प्रदर्शन किया था. सेंसेक्स 539.83 अंकों की तेजी के साथ 82,726.64 पर और निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था. लेकिन गुरुवार को निवेशकों ने मुनाफा काटते हुए सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार दबाव में आ गया.

यह भी पढ़ें: करियर बदलने से पहले जरूर करें ये काम, जानिए क्या कहती है एक्सपर्ट्स की ‘टू-डू लिस्ट’

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?