Auspicious Colors for Vat Savitri: सोमवार 26 मई को सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती हैं. आज आपके लिए ऐसे रंगों की साड़ियां और सूट लाएं हैं जिन्हें आप इस शुभ दिन पर पहन सकती हैं.
23 May, 2025
Auspicious Colors for Vat Savitri: इस महीने की 26 तारीख को लाखों सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखेंगी. अगर आप भी इस दिन व्रत रखती हैं तो आपने तैयारी कर ली होगी. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे शुभ रंगों की साड़ियां और सूट आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप वट सावित्री के व्रत के दौरान पहन सकती हैं. इन रंगों के कपड़े पहनकर आप व्रत के दिन भी अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेंगी.

रानी कलर
डार्क पिंक कलर की बांधनी साड़ी में नोरा फतेही का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. आप वट सावित्री के त्योहार पर इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

गोल्डन कलर
रानी मुखर्जी का ये ट्रेडिशनल साड़ी लुक भी वट सावित्री व्रत के लिए बहुत अच्छा रहेगा. उन्होंने गोल्डन येलो कलर की बनारसी साड़ी के साथ सोने के गहने पहनकर अपना लुक कम्पलीट किया.

रेड कलर
लाल रंग की सिंपल साड़ी में भी अदिति राव हैदरी गजब की खूबसूरत लग रही हैं. मांग में सिंदूर और स्टेटमेंट जूलरी ने उनके इस स्टनिंग लुक को और रॉयल बनाया.
यह भी पढ़ेंःKeerthy Suresh जैसे आउटफिट पहनकर लगेंगी मॉर्डन मॉम, गर्मियों में भी दिखेंगी बेस्ट

रेड और ऑरेंज
हंसिका मोटवानी की तरह आप वट सावित्री के दिन टोमेटो रेड औऱ येलो कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं. उनका सिंपल ट्रेडिशनल लुक भी इस खास दिन के लिए बेस्ट रहेगा.

शिमरी गोल्डन
मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन कलर की शिमरी टिश्यू साड़ी पहनकर कैमरे को खूबसूरत पोज दिए. आप भी उनकी तरह टिश्यू साड़ी के साथ स्टेटमेंट इयररिंग पहन सकती हैं.

येलो घरारा सूट
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह पीले रंग के घरारा सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. अगर आपको साड़ी पहनने का दिल नहीं है तब आप इस तरह का सूट भी कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बेस्ट रहती हैं फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां, एलिगेंट लुक के लिए इनके साथ पहने नए फैंसी ब्लाउज