Ramya Ranganathan Suit Sets: आज आपके लिए साउथ मूवी की मशहूर एक्ट्रेस राम्या रंगनाथन के सूट लुक्स आएंगे, जो आपको भी जरूर पसंद आएंगे.
23 May, 2025
Ramya Ranganathan Suit Sets: सलवार सूट पहनना लगभग हर भारतीय लड़की को पसंद होता है. हालांकि, अच्छे सूट डिजाइन ढूंढ़ना अपने आपमें बड़ा टास्क है. ऐसे में अगर आप भी सूटों की शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रही हैं तो आज आपके लिए एक्ट्रेस राम्या रंगनाथन के लुक्स लेकर आए हैं. आप भी एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश और ट्रेंडी सूट पहनकर उन्हीं की तरह खूबसूरत दिखेंगी.

कॉटन सूट
वाइन कलर के स्लीवलेस कॉटन सूट में एक्ट्रेस राम्या रंगनाथन बहुत अच्छी दिख रही हैं. उन्होंने डर्क लिप्स, माइक्रो बिंदी और कजरारी आंखों के साथ इस लुक को पूरा किया.

पर्पल सूट
पर्पल कलर का सूट भी राम्या रंगनाथन पर काफी जच रहा है. उन्होंने अपने सिंपल लुक को नो मेकअप मेकअप लुक और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया.

प्रिंटेड सूट
राम्या रंगनाथन को लोग उनकी सादगी की वजह से भी प्यार करने लगे हैं. यहां वो एक सिंपल प्रिंटेड कॉटन सूट में नजर आ रही हैं. गर्मियों के लिए आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बेस्ट रहती हैं फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां, एलिगेंट लुक के लिए इनके साथ पहने नए फैंसी ब्लाउज

प्लेन अनारकली
प्लेन ब्लैक कलर के अनारकली सूट को राम्या ने येलो कलर के प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कैरी किया. उनका सिंपल बिना मेकअप का ये लुक आपको भी पसंद आएगा.

प्लाजो सेट
राम्या रंगनाथन ने अपनी फल्म के प्रमोशन के लिए सिंपल येलो कलर का सूट पहना. इस प्लाजो सूट को उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर किया.

येलो सूट
पीले रंग के सूट के नेक पर एमरॉयड्री का काम काफी अच्छा लग रहा है. राम्या ने इस येलो कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. आप भी इन गर्मियों में इस तरह का सूट ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः वट सावित्री के दिन पहने ये शुभ रंग, व्रत के दिन सादगी में भी लगेंगी खूबसूरत संस्कारी नारी