Summer Suit Of Nitanshi Goel : आप हम आपके लिए नितांशी गोयल के सूट कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप गर्मियों में पहन सकती हैं.
Summer Suit Of Nitanshi Goel : गर्मियों के मौसम में आप अपने आउटफिट को लेकर हमेशा ही कन्फ्यूज रहती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय आप कुछ भी पहनती हैं ये मौसम आपके लुक को पूरा खराब कर देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए इन गर्मियों में कैरी करने के लिए नितांशी गोयल के खूबसूरत सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.
प्रिटेड सूट

गर्मियों में लाइट कलर सबसे अच्छे होते हैं. ऐसे में नितांशी ने इस ऑरेंज कलर के अनारकली सूट को कैरी किया है. इसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और गले में बस एक चोकर पहना है. कॉटन का एक ऐसा फैब्रिक है जो समर्स के लिए सबसे बेहतरीन होता है.
फ्लोरल सूट

व्हाइट और ब्लू का ये पैंट सेट में एक्ट्रेस बेहद कुल लग रही हैं. गर्मियों में इन पेस्टल कलर की डिमांड हमेशा रहती है. ये शेड्स ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं. इस तरह के कलर हर उम्र के लड़कियों पर सूट करते हैं. आप भी नितांशी की तरह ऐसे सूट पहनकर प्रोफेशनल के साथ-साथ फ्रेश लुक पा सकती हैं.
फ्रॉक सूट

अगर आप इस समर्स में स्टाइल के साथ कुछ कंफर्ट के तलाश में हैं तो इस तरह के फ्रॉक सूट को कैरी कर सकती हैं. इस तरह के सूट न केवल दिखने में बल्कि पहनने पर भी कमाल लगते हैं. शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए नितांशी के सूट परफेक्ट है. ऐसे में अगर सूट के साथ आपको भी मॉडर्न टच चाहिए तो ये सूट एक अच्छा विकल्प है.
यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar के साड़ी लुक पर पूरी दुनिया है फिदा, बहन की शादी के लिए ले सकती हैं आइडिया
अनारकली सूट

एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने इस प्लेन पैटर्न के अनारकली सूट को स्टाइल किया है. इस तरह के के सूट कम हाइट वाली लड़कियों पर खूब जचतें हैं. वैसे भी इस तरह के सूट को गर्मियों में पहन सकती हैं. ये स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल होते हैं. हल्के कपड़ों से बनी फुल स्लीव की ये सूट हर उम्र के लड़कियों पर अच्छी लगती है.
चिकनकारी सूट

व्हाइट कलर गर्मियों के लिहाज से एकदम सही होते हैं. इस तरह के सूट को आप हर ओकेजन पर पहन के जा सकती हैं. ऑफिस की कोई पार्टी हो या फैमली का गेट-टुगेदर लड़कियां इस कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Ananya Panday Suit Look : स्लिम लड़कियों पर खूब जचेंगे Ananya Panday के ये एलिगेंट सूट
