Vijay Deverakonda Kingdom: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. आप भी जानें वजह.
14 May, 2025
Vijay Deverakonda Kingdom: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहरू एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. फैन्स भी इस फिल्म में विजय को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, अब ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर फैन्स को थोड़ा बुरा लग सकता है. दरअसल, विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज को टाल दिया गया है. यानी अब ये फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगी.
क्या है नई रिलीज डेट
हालांकि, फैन्स को ‘किंगडम’ के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब ये फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म को सीतारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले बनाया जा रहा है. हाल ही में विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने की बात शेयर किया.
यह भी पढ़ेंः ‘हेरा फेरी’ बाद में पहले देखिए Akshay Kumar और Suniel Shetty की ये हिट फिल्म, सिनेमाघरों में दोबारा हो रही है रिलीज

क्यों लिया गया ये फैसला
विजय देवरकोंडा ने लिखा-‘किंगडम’ के मेकर्स ने देश में हुई अप्रत्याशित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रीमियर को टाल दिया है. इसके अलावा एक्टर ने कहा- ‘हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि हमारी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज जो आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये 30 मई को रिलीज होनी थी. अब इस डेट को 4 जुलाई कर दिया गया है. हाल ही में देश में हुईं अप्रत्याशित घटनाओं और अब के माहौल की वजह से फिल्म के प्रमोशन को आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है. हमें उम्मीद है कि 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आप इस फिल्म को प्यार देंगे. जय हिंद!’
पाकिस्तान को दिखाया आइना
6 और 7 मई की रात को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. हमारी सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए. 4 दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, 10 मई को सीज़फायर का फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ेंः Aryan Khan की The Bads of Bollywood की ओटीटी रिलीज से लेकर कास्ट तक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
