Kedarnath Helicopter Crash: मुख्यमंत्री ने लगातार हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े आदेश दिए हैं. सीएम ने निर्देश दिया कि राज्य में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए कड़ी एसओपी बनाई जाए.
Kedarnath Helicopter Crash: हाल ही में हेलिकॉप्टर क्रैश के मामले बढ़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा क्रैश उत्तराखंड में हुए हैं. केदारनाथ में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत के बाद अब पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूकाड़ा और डीजीसीए के द्वारा अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर एक SOP बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में हुए कई हेलिकॉप्टर क्रैश
गौर करने वाली बात है 2025 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान कम से कम पांच हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी में 6 लोगों की मौत, 15 जून को केदारनाथ के गौरीकुंड में 7 लोगों की मौत, और अन्य आपात लैंडिंग शामिल हैं. इन हादसों में 13 से अधिक लोगों की जान गई, कई घायल हुए, और वाहनों व संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े आदेश
मुख्यमंत्री ने लगातार हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े आदेश दिए हैं. सीएम ने निर्देश दिया कि राज्य में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए कड़ी एसओपी बनाई जाए. एसओपी में हेलिकॉप्टर की उड़ान से पहले तकनीकी स्थिति की पूर्ण रूप से जांच किया जाना और उड़ान से पहले ही मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होगा. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. ये समिति ये तय करेगी कि हेलिकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनियां निर्धारित मानकों का पालन करें और सेवाओं के संचालन को पहले से अधिक पारदर्शी बनाएं.
खराब मौसम के कारण होते हैं ज्यादातर हादसे
15 जून 2025 को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास केदारनाथ मार्ग पर आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. यह हेलिकॉप्टर सुबह लगभग 5:20 बजे केदारनाथ धाम से 6 यात्रियों (5 वयस्क और 1 बच्चा) और पायलट को लेकर गुप्तकाशी लौट रहा था, जब खराब मौसम, घने कोहरे और तेज हवाओं के कारण गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया और जांच के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें..CBI के फंदे में सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन, बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुई FIR, कई ठिकानों पर…