Red Colour Bridal Saree: भारत में लाल रंग सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. ऐसे में आज आपके लिए सबसे खूबसूरत लाल रंग की ब्राइडल साड़ियां लेकर आए हैं.
14 June, 2025
Red Colour Bridal Saree: लाल रंग को भारत में बहुत ही शुभ माना जाता है. तीज त्योहार और शादियों में इस रंग का अपना अलग ही जलवा रहता है. खासतौर से सुहागिन महिलाओं की जिंदगी में लाल रंग बहुत ही खास होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एकदम नई और खूबसूरत लाल रंग की साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. वैसे भी हैवी और महंगे लहंगों के ट्रेंड के बीच लाल रंग की साड़ियों का फैशन आज भी बरकरार है. ऐसी लाल साड़ियां देखकर आपका भी इनपर दिल आ जाएगा.

कांजीवरम साड़ी
साउथ इंडियन ब्राइड्स सबसे ज्यादा कांजीवरम साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो इस तरह का क्लासिक ब्राइडल लुक ट्राई कर सकती हैं.

फ्लोरल मोटिफ साड़ी
अनन्या पांडे का ये रेड साड़ी लुक ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक के परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ इस साड़ी को स्टाइल किया. किसी भी फंक्शन के लिए अनन्या का ये साड़ी लुक बिल्कुल परफेक्ट है.

बॉर्डर साड़ी
क्लासिक रेड कलर की एमरॉयड्री साड़ी में एक्ट्रेस लावण्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी विदाई सेरेमनी के लिए इस ब्राइट रेड साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना था.

जॉर्जेट साड़ी
प्योर जॉर्जेट से बनी टोमेटो रेड साड़ी में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का लुक कमाल लग रहा था. उन्होंने बॉर्डर से मैच करते हुए ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन की बहनों के लिए आ गए मार्केट में नए लहंगे, पहनकर आप भी लगेंगी Shivangi Joshi जैसी खूबसूरत

साटन साड़ी
एक्ट्रेस मालविका मोहनन का ये साटन साड़ी लुक बहुत ही सिंपल लेकिन क्लासी है. उन्होंने सिंपल साड़ी लुक को मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ स्टाइल किया था.

शिफॉन साड़ी
एक्ट्रेस कृति शेट्टी का ये रेड साड़ी लुक भी बहुत शानदार है. हर दुल्हन को इस तरह की एक साड़ी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए. शादी के बाद आप इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

सिल्क साड़ी
अंकिता लोखंडे ने अपने ग्रेंड रिसेप्शन के लिए डिजाइनर सब्यसाची की खूबसूरत लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. सोने के गहने और हरी चूड़ियों ने एक्ट्रेस के लुक को और शानदार बनाया.

कांजीवरम सिल्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा कांजीवरम सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह का रॉयल लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं. बस आपको ऐसी खूबसूरत साड़ी सिलेक्ट करनी है. पत्रलेखा ने अपनी शादी के दिन भी लहंगे की बजाय रेड साड़ी ही पहनी थी.
यह भी पढ़ेंः बालिका वधू की आनंदी का सूट कलेक्शन है खूबसूरत, नई दुल्हन पर भी जमेंगे ये कुर्ता सेट