Home Top News भूकंप से दहला बांग्लादेश: कई इमारतें ध्वस्त, आग और 6 की मौत, 50 से अधिक गंभीर घायल

भूकंप से दहला बांग्लादेश: कई इमारतें ध्वस्त, आग और 6 की मौत, 50 से अधिक गंभीर घायल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Earthquake in Bangladesh

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश शुक्रवार को भीषण भूकंप से दहल गया. राजधानी ढाका व नारायणगंज में तबाही का मंजर दिखा.

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश शुक्रवार को भीषण भूकंप से दहल गया. राजधानी ढाका व नारायणगंज में तबाही का मंजर दिखा. बांग्लादेश में ढाका और देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भीषण भूकंप आया. जिसमें एक नवजात समेत छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी. भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, कई जगहों पर आग लग गई. दहशत से लोग घरों से बाहर निकल आए. अधिकारियों ने बताया कि ढाका में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथे की मौत उपनगरीय नदी बंदरगाह शहर नारायणगंज में हुई. नरसिंगडी में दो मौत हुई. स्थानीय मीडिया ने देश भर में कम से कम 50 लोगों के घायल होने की खबर दी है. बांग्लादेश के मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 10:38 बजे (स्थानीय समयानुसार) आए भूकंप का केंद्र ढाका के उत्तरपूर्वी बाहरी इलाके में नरसिंदी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. यह स्थान ढाका के अगरगांव इलाके में भूकंपीय केंद्र से लगभग 13 किलोमीटर पूर्व में है.

पुराने ढाका में पांच मंजिला मकान ध्वस्त

ढाका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मलिक अहसान उद्दीन सामी ने बताया कि पुराने ढाका के अरमानीटोला इलाके में एक पांच मंजिला इमारत की रेलिंग, बांस की मचान और मलबा गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में घटनास्थल पर एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. सामी ने पुष्टि की कि मृतकों में से एक मेडिकल छात्र था जो अपनी मां के साथ मांस खरीदने आया था. उन्होंने बताया कि छात्र गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि तीन मृतकों में से एक आठ साल का बच्चा था जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. चौथी मौत नारायणगंज में हुई, जहां मां की गोद में एक नवजात की उस समय मौत हो गई जब मां भूकंप के कारण ढह गई एक दीवार के पास टहल रही थी. हादसे में मां भी घायल हो गई.

बांग्लादेश में बड़े भूकंप का खतरा

पुराने ढाका में स्थित सूत्रपुर के स्वामीबाग इलाके में भी भूकंप से एक आठ मंजिला इमारत के दूसरी इमारत से टकराने की खबर है. जबकि कलाबागान इलाके में एक सात मंजिला इमारत झुक गई. भूकंप आने के तुरंत बाद ढाका के पॉश बारीधारा इलाके के एक आवास में आग लग गई. उपनगरीय मुंशीगंज के गजारिया इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने की दूसरी खबर मिली, लेकिन अग्निशमन सेवा ने आग पर काबू पा लिया. प्रोथोम अलो अखबार ने कहा कि भूकंप से ढाका के आसपास के तीन जिलों में 50 से अधिक लोग घायल हो गए. विशेषज्ञ लंबे समय से कहते रहे हैं कि बांग्लादेश में बड़े भूकंप का खतरा अधिक है क्योंकि यह सक्रिय टेक्टोनिक प्लेट सीमाओं पर स्थित है और उनमें से कई का कहना है कि एक बड़ा भूकंप अवश्यंभावी है. बांग्लादेश यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीयूईटी) के भूकंप विशेषज्ञ प्रोफेसर मेहदी अहमद अंसारी ने कहा कि 6 तीव्रता वाला भूकंप देश में अधिकांश संरचनाओं को ध्वस्त कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः पंजाब में हैंड ग्रेनेड हमलों की साजिश नाकाम: पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल बेनकाब, दो दबोचे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?