Home Lifestyle सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट में खुलासा ! कॉर्सेट टॉप से हो सकता है जान को खतरा

सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट में खुलासा ! कॉर्सेट टॉप से हो सकता है जान को खतरा

by Live Times
0 comment

Fashion Tips : कॉर्सेट टॉप का काम होता है कमर को कसकर शरीर को स्लिम दिखाना. लेकिन जब यह बहुत ज्यादा टाइट होता है, तो शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर दबाव डालता है.

21 December, 25

Fashion Tips : आजकल फैशन के नाम पर तरह तरह के कपड़े और डिजाइनर ड्रेस का चलन तेजी से बढ़ गया है. इन्हीं में से एक है – कॉर्सेट. ये टॉप देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है और शरीर को स्लिम और शेप में दिखाता है. इसी वजह से लड़कियां कॉर्सेट टॉप, ब्लाउज और क्रॉप टॉप पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं. सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी इसे पहनती नजर आती हैं. लेकिन जितना स्टाइलिश ये टॉप दिखता है, उतना ही यह सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है. खासकर जब कॉर्सेट बहुत ज्यादा टाइट हो. इस बात का खुलासा खुद फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने किया है. उन्होंने सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में बताया कि एक बार कॉर्सेट पहनने की वजह से उन्हें एसिडिटी अटैक तक आ गया था. दरअसल, कई बार लड़कियां स्टाइलिश कपड़े पहनते समय भूल जाती हैं कि इसके क्या नुकसान है? इसे लेकर मसाबा गुप्ता ने सानिया मिर्जा के शो में बातचीत की और आपबीती बताई.

मसाबा गुप्ता को हुआ एसिडिक अटैक

उन्होंने बताया कि एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत टाइट कॉर्सेट पहना था. यह कॉर्सेट इतना फायर और टाइट था कि उनके पेट और सीने पर लगातार दबाव पड़ता रहा. इस दबाव की वजह से उन्हें तेज एसिडिटी हुई और हालत एसिडिक अटैक तक पहुंच गई. मसाबा ने बताया कि उस वक्त उन्हें काफी परेशानी महसूस हुई. इसके बाद उन्हें समझ आया कि फैशन के चक्कर में खुद के शरीर और सेहत से समझौता करना कितना नुकसानदायक हो सकता है.

कैसे सेहत के लिए खराब है कॉर्सेट टॉप ?

कॉर्सेट टॉप का काम होता है कमर को कसकर शरीर को स्लिम दिखाना. लेकिन जब यह बहुत ज्यादा टाइट होता है, तो शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर दबाव डालता है. खासतौर पर पेट और सीने पर. ऐसे में लगातार दबाव पड़ने से एसिडिटी, सीने में जलन, गैस और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है. लोग अक्सर इसे सिर्फ फैशन मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन लंबे समय तक ऐसा करना बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसे में आपको घबराने की ज़रूरत नहीं हैं. बल्कि कॉर्सेट पहनते समय नीचे बताई गई जरूरी बातों का ध्यान रखना है.

सही साइज चुनें

हमेशा अपने शरीर के हिसाब से सही फिट वाला कॉर्सेट ही पहनें. बहुत ज्यादा टाइट कॉर्सेट कमर से लेकर पेट और छाती पर दबाव डाल सकता है.

ज्यादा देर तक न पहनें

कॉर्सेट टॉप को पूरे दिन पहनने से बचें. इसे थोड़े समय के लिए ही पहनना बेहतर होता है. खासकर गर्मी या ज्यादा चलने-फिरने के दौरान आप इसे न पहनें.

यह भी पढ़ेंः Cherry और Burgundy को कहिए No, क्रिसमस-न्यू ईयर पर ट्राई करें ये स्टाइलिश और ट्रेंडी नेल कलर

आराम सबसे जरूरी

कॉर्सेट पहनते समय अंदर सॉफ्ट और आरामदायक इनर पहनें. अगर सांस लेने में दिक्कत, दर्द या घबराहट महसूस हो, तो तुरंत कॉर्सेट ढीला करें या उतार दें.

फैशन के साथ सेहत भी जरूरी

कॉर्सेट टॉप पहनना गलत नहीं है, लेकिन जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े पहनना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. फैशन के साथ-साथ अपने शरीर का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है.

यह भी पढ़ेंः Kashmiri Suit की खूबसूरती से पश्मीना की गर्माहट तक, इन Kurta Set के साथ बनाएं अपनी सर्दियों को सुंदर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?