Chikankari Kurti: आज आपके लिए चिकनकारी कुर्तियों के नए डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें आप डेली वियर के लिए भी यूज कर सकती हैं.
26 June, 2025
Chikankari Kurti: चिकनकारी कुर्तियां लड़कियों को खूब पसंद आती हैं. इन कुर्तियों की डिमांड देश भर में है. अगर आप भी चिकनकारी कुर्तियां पहनने का शौक रखती हैं तो, आज आपके लिए उन्हीं का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. ये सस्ती कुर्तियां अलग अलग रंगों और डिजाइन में आसानी से मिल जाती हैं. आप भी गर्मियों के लिए लाइटवेट चिकनकारी कुर्तियां जरूर खरीदें.

व्हाइट कुर्ता सेट
आमना शरीफ का ये सिंपल और एलिगेंट लुक किसी को भी पसंद आ जाएगा. उन्होंने व्हाइट कलर के कॉटन चिकनकारी कुर्ता सेट को सिल्वर हील्स, पायल और हरी कांच की चूड़ियों के साथ स्टाइल किया था.

ब्लैक कुर्ता सेट
एक्ट्रेस कृति सेनन का ये लुक समर सीजन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने ब्लैक कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट को बहुत ही सिंपल तरीके से कैरी किया. कोल्हापुरी चप्पल और नो मेकअप लुक के साथ कृति ने इस लुक को कैरी किया.

चिकनकारी शरारा
आमना शरीफ कई बार चिकनकारी कुर्तियों के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं. इस बार वो खूबसूरत चिकनकारी शरारा सेट में नजर आईं. उन्होंने सिल्वर झुमकी और न्यूड मेकअप के साथ इस सूट को स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः साड़ी और लहंगे के साथ अपने बालों में लगाएं गजरा, यहां से लें 6 क्लासी हेयरस्टाइल आइडिया

बेबी पिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का बेबी पिंक कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने अपने स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ते को मैचिंग प्लाजो और दुपट्टे के साथ कैरी किया. सिंपल जूतियों के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को और कंफर्टेबल बनाया.

लाइट ग्रीन कुर्ती
एक्ट्रेस आमना शरीफ ने लाइट ग्रीन कलर की चिकनकारी कुर्ती को व्हाइट सलवार के साथ पेयर किया. पैरेट ग्रीन बैंगल्स और खूबसूरत चांदबालियों ने एक्ट्रेस के इस लुक को कम्पलीट किया.

गुलाबी कुर्ती
आप भी आमना शरीफ की तरह पिंक कलर की चिकनकारी कुर्ती को व्हाइट बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने इस सिंपल कुर्ती को कलरफुल झुमकी और खुले बालों के साथ स्टाइल किया. गर्मी के मौसम में आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये 6 चमचमाती साड़ियां, पहनकर अंधेरे में भी चांद सी चमकेंगी आप