Gajra Style for Saree Look: सालों से लड़कियां अपने बालों को सजाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करती आई हैं. आज आपके लिए सबसे खूबसूरत गजरा हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं.
25 June, 2025
Gajra Style for Saree Look: बालों को सजाने के लिए सालों से लड़कियां, खासतौर से शादीशुदा महिलाएं गजरे का इस्तेमाल करती आई हैं. हालांकि, अब हर उम्र की लड़की गजरा लगाना पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत गजरा हेयरस्टाइल लेकर आए हैं. आप इन्हें अपनी साड़ी, सूट या लहंगे के साथ बनाएंगी तो और हसीन लगेंगी.

चोटी
लहंगे के साथ आप सोनम कपूर जैसा हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. खुद के रिसेप्शन या फिर सगाई के दिन आप सोनम कपूर जैसा रॉयल लुक ट्राई करें और सबकी फेवरेट बन जाएं.

स्लीक बन
सोनम कपूर ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस हैवी सूट के साथ स्लीक बन बनाकर गजरा लगाया. आप भी ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

सेंटर पार्टेड बन
आलिया भट्ट ने खूबसूरत बनारसी साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. सेंटर पार्टेड स्लीक हेयर के साथ गजरा स्टाइल किया. गोल्ड झुमकी ने उनके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दिया.
यह भी पढ़ेंः ड्रेपिंग की झंझट से मिल जाएगी मुक्ति, पहनना शुरू करें ये प्री ड्रेप्ड साड़ियां; फेल हो जाएंगी बॉलीवुड ब्यूटी

मैसी बन
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक बहुत ही सिंपल मगर क्लासी है. आप भी साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए कीर्ति की तरह मैसी बन के साथ गजरा हेयरस्टाइल ट्राई करें.

हॉफ बन
एक्ट्रेस शनाया कपूर की तरह आप भी लहंगे में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. आपको बस हॉफ बन में गजरा हेयरस्टाइल बनानी है. इस तरह का लुक आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

सिंपल गजरा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपनी सगाई के दिन ये सिंपल लुक कैरी किया. उन्होंने सिंपल चोटी में ट्रेडिशनल स्टाइल से मोगरे के फूलों की कई लड़ियां लगाईं. आप भी अपने लहंगे को ऐसे स्टाइल करें.

फ्रेंच ब्रेड
एक्ट्रेस सोम्या टंडन का ये लहंगा लुक बहुत ही शानदार है. व्हाइट कलर के लहंगे को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. फ्रेंच ब्रेड जूड़े में उन्होंने ताजा गजरा लगाकर अपना हेयरस्टाइल तैयार किया.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए ब्लैक सूटों के एकदम नए डिजाइन, पहनकर आप लगेंगी सबसे खूबसूरत हीरोइन