Home Lifestyle साड़ी और लहंगे के साथ अपने बालों में लगाएं गजरा, यहां से लें 6 क्लासी हेयरस्टाइल आइडिया

साड़ी और लहंगे के साथ अपने बालों में लगाएं गजरा, यहां से लें 6 क्लासी हेयरस्टाइल आइडिया

by Preeti Pal
0 comment
साड़ी और लहंगे के साथ अपने बालों में लगाएं गजरा, यहां से लें 6 क्लासी हेयरस्टाइल आइडिया

Gajra Style for Saree Look: सालों से लड़कियां अपने बालों को सजाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करती आई हैं. आज आपके लिए सबसे खूबसूरत गजरा हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं.

25 June, 2025

Gajra Style for Saree Look: बालों को सजाने के लिए सालों से लड़कियां, खासतौर से शादीशुदा महिलाएं गजरे का इस्तेमाल करती आई हैं. हालांकि, अब हर उम्र की लड़की गजरा लगाना पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत गजरा हेयरस्टाइल लेकर आए हैं. आप इन्हें अपनी साड़ी, सूट या लहंगे के साथ बनाएंगी तो और हसीन लगेंगी.

Braid hairstyle for royal look

चोटी

लहंगे के साथ आप सोनम कपूर जैसा हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. खुद के रिसेप्शन या फिर सगाई के दिन आप सोनम कपूर जैसा रॉयल लुक ट्राई करें और सबकी फेवरेट बन जाएं.

Sleek bun hairstyle for Anarkali lehenga

स्लीक बन

सोनम कपूर ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस हैवी सूट के साथ स्लीक बन बनाकर गजरा लगाया. आप भी ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

Center parted bun hairstyle for perfect traditional touch

सेंटर पार्टेड बन

आलिया भट्ट ने खूबसूरत बनारसी साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. सेंटर पार्टेड स्लीक हेयर के साथ गजरा स्टाइल किया. गोल्ड झुमकी ने उनके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दिया.

यह भी पढ़ेंः ड्रेपिंग की झंझट से मिल जाएगी मुक्ति, पहनना शुरू करें ये प्री ड्रेप्ड साड़ियां; फेल हो जाएंगी बॉलीवुड ब्यूटी

Messy bun hairstyle for simple but classy look

मैसी बन

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक बहुत ही सिंपल मगर क्लासी है. आप भी साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए कीर्ति की तरह मैसी बन के साथ गजरा हेयरस्टाइल ट्राई करें.

Half bun hairstyle for function

हॉफ बन

एक्ट्रेस शनाया कपूर की तरह आप भी लहंगे में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. आपको बस हॉफ बन में गजरा हेयरस्टाइल बनानी है. इस तरह का लुक आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

Simple gajra hairstyle for traditional look

सिंपल गजरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपनी सगाई के दिन ये सिंपल लुक कैरी किया. उन्होंने सिंपल चोटी में ट्रेडिशनल स्टाइल से मोगरे के फूलों की कई लड़ियां लगाईं. आप भी अपने लहंगे को ऐसे स्टाइल करें.

French braid hairstyle with lehenga

फ्रेंच ब्रेड

एक्ट्रेस सोम्या टंडन का ये लहंगा लुक बहुत ही शानदार है. व्हाइट कलर के लहंगे को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. फ्रेंच ब्रेड जूड़े में उन्होंने ताजा गजरा लगाकर अपना हेयरस्टाइल तैयार किया.

यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए ब्लैक सूटों के एकदम नए डिजाइन, पहनकर आप लगेंगी सबसे खूबसूरत हीरोइन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00