Russia News : अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO ने इस सप्ताह यूक्रेन को शीर्ष प्राथमिकता से घटाकर एक गौण खिलाड़ी बना दिया है, लेकिन यूक्रेन में रूस का युद्ध यूरोपीय संघ के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.
Russia News : रूस पर अमेरिका समेत यूरोपीय संघ ने कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और यह निर्णय रूस-यूक्रेन पर किसी पर तरह के नतीजे नहीं पहुंचने को लेकर लिया गया है. इसी बीच यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के प्रमुख गुरुवार को ब्रुसेल्स में मिलेंगे जिसमें रूस पर कड़े प्रतिबंधों लगाने का फैसला करेंगे. दूसरी तरफ अमेरिकी टैरिफ को रोकने के तरीकों और मध्य पूर्व संघर्षों में अपनी आवाज बुलंद करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि इस बैठक में अधिकांश वह देश शामिल होंगे जो नाटो के सदस्य भी हैं. साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बुधवार को ट्रंप से मिलने के बाद वीडियो फ्रेंसिंग के जरिए यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
रूस के खिलाफ लगे प्रतिबंध पर होगी चर्चा
अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO ने इस सप्ताह यूक्रेन को शीर्ष प्राथमिकता से घटाकर एक गौण खिलाड़ी बना दिया है, लेकिन यूक्रेन में रूस का युद्ध यूरोपीय संघ के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. इसके अलावा रूस के खिलाफ लगाए प्रतिबंधों के 18वें दौर पर चर्चा की जाएगी और रूसी तेल पर मूल्य सीमा बनाए रखने के बारे में चर्चा करेंगे. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाए जाने के बाद यूरोपीय संघ पर भारी पड़ सकता है. उन्होंने बुधवार को स्पेन पर रक्षा के क्षेत्र पर बजट नहीं बढ़ाने को हमला बोला है और एक सुझाव दिया कि वह भी टैरिफ बढ़ाना शुरू कर दे. दूसरी तरफ फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्रंप को लंबे समय से सहयोगी रहे देशों के साथ व्यापार युद्ध शुरू करने के लिए आड़े हाथ ले सकते हैं.
आंतरिक मतभेदों को दूर करने का है मकसद
इसके अलावा यूरोपीय संघ ने मध्य पूर्व में युद्धों के नतीजों को लेकर भी चिंता जाहिर की और यूरोपीय संघ ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर कूटनीतिक वार्ता को फिर से शुरू करने पर जोर दे रहा है. साथ ही यरोपीय संघ के सदस्यों के बीच में आंतरिक मतभेदों को दूर करना है और वे इस बात विभाजित हैं कि गाजा में इजरायल के व्यवहार को लेकर नीतियों में बदलाव करना है या नहीं. वामपंथी संगठन यूरोपीय आयुक्त उर्सुला वॉन डेर लेयेन के यूरोपीय संघ के जलवायु नेतृत्व से हटकर सैन्य निवेश के पक्ष को लेकर हमला कर रहे हैं. शिखर सम्मेलन इस बयान के साथ खत्म हो सकता है कि क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों में यूरोप को देखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- आतंकवाद पर गरजे राजनाथ सिंह, चीन की धरती से दिया संदेश; ऑपरेशन सिंदूर पर कही बड़ी बात
