Saree Designs for Night Events: आज आपके लिए कुछ ऐसी खूबसूरत साड़ियां ढूंढ़कर लाए हैं जिन्हें आप खासतौर से रात के फंक्शन में पहन सकती हैं.
25 June, 2025
Saree Designs for Night Events: अगर आप भी नाइट फंक्शन में लाइट से ज्यादा चमकना चाहती हैं तो, एक बार इस नए साड़ी कलेक्शन पर नज़र डाल लें. आज आपके लिए ऐसी खूबसूरत साड़ियां ढूंढ़कर लाए हैं जो नाइट पार्टीज और फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट हैं. ऐसे में पार्टी में जाने के लिए साड़ी खरीदने से पहले ये लेटेस्ट कलेक्शन देख लें.

टिश्यू साड़ी
श्रद्धा कपूर ने मैटेलिक टिश्यू साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया. हॉर्ट शेप छोटा सा हैंडबैग एक्ट्रेस के इस खूबसूरत साड़ी लुक को कम्पलीट कर रहा था.

सिल्क साड़ी
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी को गोल्डन कलर के स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. गोल्डन जूलरी और मैचिंग पोटली बैग के साथ इस साड़ी लुक को पूरा किया.

बनारसी साड़ी
दीपिका पादुकोण जैसा साड़ी लुक भी आप नाइट फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. मस्तानी ने ब्लू कलर की बनारसी साड़ी को मैचिंग कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी किसी वेडिंग के लिए इस लुक को ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए ब्लैक सूटों के एकदम नए डिजाइन, पहनकर आप लगेंगी सबसे खूबसूरत हीरोइन

ब्लैक साड़ी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी को कलरफुल ब्लाउज के साथ मैच किया. लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी लुक को और खास बनाया.

नेट साड़ी
कैटरीना कैफ साड़ी में हमेशा ही प्यारी लगती हैं. यहां वो ग्रीन और पिंक कलर की खूबसूरत नेट साड़ी में नजर आ रही हैं. अपने स्टेटमेंट मेकअप और हेयर के साथ कैटरीना ने इस लुक को पूरी किया.

शिफॉन साड़ी
मलाइका अरोड़ा का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उन्होंने गुलाबी और ग्रीन टोन की शिफॉन साड़ी को मैचिंग प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. खूबसूरत चोकर हार ने उनके लुक को और शानदार बनाया.
यह भी पढ़ेंः साड़ी और लहंगे के साथ अपने बालों में लगाएं गजरा, यहां से लें 6 क्लासी हेयरस्टाइल आइडिया