Genelia Classy Saree Look : जेनेलिया देशमुख का साड़ी स्टाइल करने का तरीका बेहद खास है. इन साड़ियों को आप भी इस तरह से कैरी करके और भी ज्यादा एलिगेंट लग सकती हैं.
Genelia Classy Saree Look : साड़ियों का फैशन कभी कम नहीं होता है. ये हर महिला को बेहद पसंद होती है. अपने हर खास पल के लिए महिलाएं साड़ियों का चुनाव करती हैं. वहीं, बॉलीवुड की नेचुरल ब्यूटी जेनेलिया डिसूजा साड़ियों में कहर ढाती हैं. उनके इसे स्टाइल करने का तरीका बेहद खास होता है. हालांकि, वो इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल की लगती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए उनकी साड़ी की शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं.
चिकनकारी साड़ी

व्हाइट कलर की इस चिकनकारी साड़ी में Genelia बेहद सिंपल लग रही हैं. उन्होंने गले में चोकर स्टाइल किया है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना रहा है.
छीट वर्क साड़ी

इस डार्क कलर की छीट वर्क वाली साड़ी हर दौर के फैशन में रहती है. इसे आप छोटे फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं. इस सिंपल से साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज बेहद परफेक्ट लगती हैं.
आइवरी साड़ी

एक्ट्रेस ने अपने लुक में आइवरी साड़ी के साथ महाराष्ट्रीयन लुक को अपनाया है. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी उनके इस तरह की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं और रॉयल लग सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Adaa Khan Traditional Look : टीवी की नागिन Adaa Khan के इन लुक्स से नहीं हटेगी आपकी नजर, ग्लो पर…
सिंपल साड़ी

इस सिंपल सी ब्राउन कलर की साड़ी में Genelia सिंपल और ग्लैमरस लग रही हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में झुमका और बालों में बन बनाया है.
शिमरी साड़ी

लाइट ब्लू कलर की ये साड़ी बेहद गॉर्जियस लग रही है. Genelia ने इस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक का नेट वाला ब्लाउज कैरी किया है. आप भी इसे पार्टी में कैरी कर सकती हैं औ महफिल की जान बन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Tripti Dimri Short Dresses Collection : Tripti Dimri के शॉर्ट ड्रेसेस का कलेक्शन है ग्लैमरस, सन से मिलेगी राहत