Adaa Khan Traditional Look : एक्ट्रेस अदा खान अपने बोल्ड लुक और नागिन के लिए निभाए गए किरदार के लिए लोगों के बीच बहुत फेमस हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
Adaa Khan Traditional Look : छोटे पर्दे की बेहद फेमस एक्ट्रेस Adaa Khan शो नागिन में अपनी बेहतरीन अदाकारी और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. वह लोगों के बीच एक बड़ा नाम हैं. वह अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी इंडियन वियर के शानदार आउटफिट कलेक्शन लाए हैं जिसे आप भी स्टाइल कर सकती हैं और सिजलिंग लुक पा सकती हैं.
लाइट वेट लहंगा

लाइट पिंक कलर के इस लहंगे में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने अपने बालों में रफ बन बनाया है और लाइट वेट की ज्वेलरी को कैरी किया है. इस तरह के आउटफिट आप अपनी दोस्त के शादी में कैरी कर सकती हैं.
टिशू साड़ी

साड़ी में महिलाएं बेहद खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस Adaa Khan ने लाइट ब्लू कलर की टिशू साड़ी पहनी है जो उनको और भी ज्यादा एलिगेंट बना रही है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया है.
यह भी पढ़ें: Types Of Jeans For Office Styling : अलग-अलग Jeans के साथ करें एक्सपेरिमेंट, हर लुक में लगेगा हॉटनेस का तड़का
चिकनकारी सूट

ऑफ व्हाइट कलर की चिकनकारी सूट में अदा कमाल की लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कानों में झुमके स्टाइल किए हैं और बालों को खुला छोड़ा है. इस तरह के सूट गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं.
इंडो-वेस्टर्न लहंगा

इस तरह के इंडो-वेस्टर्न लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इसे आप अपनी सगाई में भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ लाइट वेट ज्वेलरी और न्यूड मेकअप आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना देंगे.
प्रिंटेड लहंगा

रेड कलर बेहद ब्राइड कलर होता है. हर किसी पर ये कलर सूट करता है. अदा के इस तरह के प्रिंटेड लहंगा भी लड़कियों को खूब पसंद आता है. आप इसे लाइट फंक्शन के लिए पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Tripti Dimri Short Dresses Collection : Tripti Dimri के शॉर्ट ड्रेसेस का कलेक्शन है ग्लैमरस, सन से मिलेगी राहत