Engagement Saree Ideas: अपना बेस्ट वर्जन दिखने के लिए साड़ी पहनना सबसे अच्छी चॉइस है. आज हम आपको कुछ बेस्ट शिमरी साड़ियां दिखाएंगे.
23 January, 2026
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. अगर आपके घर में बहन या भाई की एंगेजमेंट होने वाली है या शादी होने वाली है तो आपको जल्दी ही अपना आउटफिट सिलेक्ट करना होगा. शादी में दूल्हे या दुल्हन की बहन को सबसे खूबसूरत लगना चाहिए. अपना बेस्ट वर्जन दिखने के लिए साड़ी पहनना सबसे अच्छी चॉइस है. आज हम आपको कुछ बेस्ट शिमरी साड़ियां दिखाएंगे, जो इतनी स्टाइलिश हैं कि सभी की नजर आपके ऊपर ही टिकी रहेंगी. आप मैचिंग ज्वैलरी, मेकअप और ट्रेंडी हेयर स्टाइल के साथ अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं.
गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर की यह शिमर वाली साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इस पर मोतियों से छोटे-छोटे फूलों की डिटेलिंग की गई है. इस तरह की साड़ी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी. इस लुक के साथ मिनिमल ज्वैलरी ही पहनें और मिनिमल मेकअप करवाएं. ये साड़ी आपको क्लासी स्टाइलिश लुक देगी.
स्काई ब्लू साड़ी

स्काई ब्लू कलर हर लड़की पर सुंदर लगता है. इस तरह की स्काई ब्लू सीक्वेंस वाली साड़ी एक दीवा वाला लुक दे रही है. इसका ब्लाउज सबसे यूनीक है और नेक का डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लग रहा है. इस तरह की साड़ी के साथ ओपन हेयरस्टाइल भी बहुत अच्छा लगेगा. ध्यान रहे मिनिमल ज्वैलरी ही पहनें
क्रीम कलर साड़ी

सौम्या टंडन की क्रीम कलर की साड़ी भी एंगेजमेंट में पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है. व्हाइट कलर एंगेजमेंट की रात को सबसे ज्यादा शाइन करेगा इसलिए सबकी नजर आपके ऊपर ही होगी. आप कोई और पैटर्न वाला सीक्वेंस वर्क भी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ियां रॉयल और क्लासी लुक देती हैं
सिल्वर साड़ी

यह सिल्वर कलर की साड़ी बिल्कुल रानी जैसी फीलिंग दे रही है. साड़ी के दोनों स्टाइल बहुत सुंदर हैं. आप फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसके साथ ग्रीन एमराल्ड नेकलेस आपके लुक में आउटशाइन करेगा. इसके साथ एक सुंदर सा क्लच पर्स लेना न भूलें.
लैवेंडर साड़ी

लैवेंडर एक एस्थेटिक कलर है. अगर आपको एक सिंपल लुक चाहिए तो इस तरह की लैवेंडर कलर की साड़ी आपके लिए बेस्ट है. इसके साथ आप सिंपल झुमके और पतला से पेंडेंट पहन सकती हैं. एक अच्छा हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को निखार देगा. आप चाहें तो ब्लाउज में क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं.
यह भी पढ़ें- ठंड में भी दिखेगा देसी स्वैग, ये 6 Woollen Kurta Sets आपको रखेंगे गर्म और स्टाइलिश
