Rani Mukerji: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जल्द ही अपनी हिट फ्रैचाइज़ी मर्दानी का अगला पार्ट ला रही है. इन दिनों वो मर्दानी 3 के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस बीच उन्होंने अपनी आवाज़ को लेकर ऐसा किस्सा बताया कि हर कोई हैरान रह गया.
24 January, 2026
बॉलीवुड की ‘बबली’ यानी रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी मर्दानी 3 को लेकर चर्चा में हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और ‘हस्की’ आवाज के लिए मशहूर रानी ने सिनेमा में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करियर की शुरुआत में उनकी इसी आवाज को फिल्म के लिए ‘अनफिट’ बता दिया गया था? हाल ही में करण जौहर के साथ एक खास बातचीत में रानी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की. उन्होंने साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गुलाम’ का वो कड़वा एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

28 साल पुराना किस्सा
रानी मुखर्जी ने बताया कि साल 1998 में जब वो आमिर खान के साथ फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग कर रही थीं, तब वो एक बात से काफी दुखी हो गई थीं. रानी ने बताया कि, उस वक्त आमिर खान सुपरस्टार थे और उनके साथ फिल्म करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. एक न्यूकमर के तौर पर आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होते. डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बताया कि फिल्म के मेकर्स ने फैसला किया है कि वो रानी की आवाज को किसी और कलाकार से डब कराएंगे. हैरानी की बात ये थी कि मेकर्स ने आमिर खान को ये जिम्मा सौंपा कि वो रानी को जाकर समझाएं.

आमिर बने बैड कॉप
रानी मुखर्जी ने कहा कि, आमिर मेरे पास आए और एक ‘बैड कॉप’ की तरह मुझे समझाया कि फिल्म की बेहतरी के लिए ये करना पड़ेगा. मेकर्स ने मुझसे कहा है कि तुम्हारी आवाज इस कैरेक्टर पर सही नहीं लग रही है. आमिर ने रानी को श्रीदेवी का उदाहरण दिया कि कैसे शुरुआत में श्रीदेवी की आवाज भी डब की जाती थी, लेकिन इससे उनके स्टारडम पर कोई फर्क नहीं पड़ा. रानी ने टीम प्लेयर की तरह ये बात मान तो ली, लेकिन अंदर ही अंदर वो काफी दुखी थीं.

ऐसे बदली लाइफ
उसी साल रानी मुखर्जी करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग भी कर रही थीं. जब करण को पता चला कि ‘गुलाम’ में रानी की आवाज डब की जा रही है, तो वो काफी हैरान हो गए. रानी ने इमोशनल होते हुए बताया कि, करण जौहर मेरे पास आए और पूछा कि क्या सच में तुम्हारी आवाज डब हो रही है? मैंने कहा हां. तब करण ने मुझसे कहा, ‘मुझे तुम्हारी आवाज बहुत पसंद है और मेरी फिल्म में तुम अपनी ही आवाज में डब करोगी.’ करण के उस भरोसे की वजह से ही आज दुनिया मेरी असली आवाज सुन पा रही है.

यह भी पढ़ेंःA R Rahman और Bollywood के बीच क्यों बढ़ीं दूरियां, म्यूजिकल जीनियस का जादू पड़ रहा है फीका? जानें वजह
8 हीरोइनों ने ठुकराया रोल
करण जौहर ने इस बातचीत में एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘कुछ कुछ होता है’ में टीना के रोल के लिए उन्होंने उस टाइम की 8 बड़ी एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया था, लेकिन सबने मना कर दिया. करण ने कहा, मैं उस वक्त सबसे ज्यादा ‘रिजेक्ट’ किया गया नया डायरेक्टर बन गया था. फिर एक शाम आदित्य चोपड़ा का फोन आया. उन्होंने मुझसे कहा कि क्या तुमने ‘राजा की आएगी बारात’ में नई लड़की रानी को देखा है? वो लड़की एक बड़ी स्टार बनेगी. इसके बाद करण रानी से मिले और बाकी तो हिस्ट्री है ही.

किस्मत का खेल
हम सभी जानते हैं कि रानी मुखर्जी एक फिल्मी फैमिली से आती हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी इतनी बड़ी स्टार बनेंगी. रानी ने बताया कि, उनके पिता को लगता था कि घर चलाने की जिम्मेदारी उनके भाई की है. रानी की फैमिली उनकी जल्दी शादी करवाना चाहती थी. रानी ने कहा, मेरी मां ने मुझे ‘राजा की आएगी बारात’ करने के लिए इसलिए कहा क्योंकि शायद वो घर की आर्थिक स्थिति बेहतर करना चाहती थीं. मुझे उस वक्त ये सब समझ नहीं आया, बस किस्मत मुझे इस रास्ते पर ले आई.

मर्दानी 3
बात करें रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ के बारे में तो, ये 30 जनवरी, 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यशराज फिल्म्स के बैनर में बनी इस फिल्म के पहले दो पार्ट हिट रहे हैं. पहली ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज़ हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. फिर साल 2019 में ‘मर्दानी 2’ रिलीज़ हुई. अब फाइनली फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज़ के लिए तैयार है. ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि ये फिल्म भी रानी के स्टारमड को और ऊपर लेकर जाएगी.
यह भी पढ़ेंः सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!
News Source: Press Trust of India (PTI)
