Home Lifestyle Fashion-Style tips: वर्किंग वुमेन पर खूब जचेंगे बॉलीवुड हसीनाओं के ये सूट पैंट्स

Fashion-Style tips: वर्किंग वुमेन पर खूब जचेंगे बॉलीवुड हसीनाओं के ये सूट पैंट्स

by Pooja Attri
0 comment
suit pent

Celebrities in formal wear: अनन्या पांडे जैसे नए बॉलीवुड सितारों से लेकर करीना कपूर तक, क्लासिक रहना हर किसी को पसंद है. एक ट्रेंडी ट्राउजर ब्लेज़र सेट आपके बोर्डरूम गेम को स्टाइल के साथ निखारने में मदद करता है. चलिए देखें वर्किंग वुमेन के लिए सेलिब्रिटी इन्सपार्यड पैंट सूट.

18 April, 2024

Celebrity formal dresses: कई फैशन ट्रेंड आते हैं और चले जाते हैं लेकिन सफेद शर्ट, पैंट और सलवार सूट कुछ ऐसे कपड़ें हैं जो कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाते. पैंटसूट उन्हीं से एक है. अनन्या पांडे जैसे नए बॉलीवुड सितारों से लेकर करीना कपूर तक, क्लासिक रहना हर किसी को पसंद है. एक ट्रेंडी ट्राउजर ब्लेज़र सेट आपके बोर्डरूम गेम को स्टाइल के साथ निखारने में मदद करता है. आइए देखते हैं आपके पसंदीदा सेलेब्स ने पैंटसूट लुक में किस तरह से धमाल मचाया.

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे का ये चैक पैंटसूट इंस्टेंट ऑफिस वाइब देता है. लिगर एक्ट्रेस द्वारा पहने गए इस ब्लैक कोर्सेट क्रॉप के साथ पेयर किया गया चेकर्ड ग्रे पैंटसूट बेहद स्टाइलिश लगता है. अनन्या पांडे की इस लुक को फॉर्मल वियर से पार्टी वियर में आसानी से बदला जा सकता है.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट पैंटसूट बेहद पसंद हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट में पैंटसूट लुक की भरमार है. यहां आलिया ने ब्लैक कलर का पैंटसूट कैरी किया है. इस ब्लैक पैंटसूट में आलिया एक बॉस लेडी लग रही हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गले में मॉर्डन टच वाला एक नेकपीस और सेम डिजाइन के ईयररिंग्स कैरी किए हैं.

रकुलप्रीत सिंह

एक कलरफुल फॉर्मल पैंटसूट आपको बॉसी फील करा सकता है. रकुल प्रीत सिंह के इस बकाइन ब्लेज़र और पैंट सूट लेमन और पर्पल कलर का है, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ स्लीक लेयर्ड चेन और ईयररिंग्स पहने हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गालों को हाइलाइट किया और न्यूड लिपस्टिक कैरी की है.

यह भी पढ़ें : जानिए फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?