Fingers Mehndi Design: अगर आप भी अपने हाथों को आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो आज हम आपको लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
Fingers Mehndi Design: घर की शादी हो या त्योहार हर मौके पर आप सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए एकदम सही है. आजकल फिंगर मेहंदी बहुत चलन में है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लगाने में बहुत ही आसान होते हैं और कम समय में लग भी जाते हैं. इस तरह के डिजाइन आपके हाथों को स्टाइलिश लुक भी देते हैं. अगर आप भी इसकी तलाश कर रही थी तो आज हम आपके लिए इसके क्लासी डिजाइन लेकर आए हैं.
लाइनर पैटर्न

लाइनर पैटर्न के मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को बहुत एलिगेंट और क्लासी बनाते हैं. इस तरह के डिजाइन हर मौके के लिए परफेक्ट होते हैं.
बेल पैटर्न

लीफ या बेल पैटर्न के मेहंदी डिजाइन भी आपका ध्यान आकर्षित करते हैं. इस तरह के डिजाइन आपके हाथों को नेचुरल टच देते हैं.
यह डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं.
फ्लोरल पैटर्न

उंगलियों पर फूलों से बनी फ्लोरल पैटर्न लड़कियों को खूब पसंद आते हैं. मौका कोई भी हो इस तरह के एलिगेंट डिजाइन बहुत प्यारे लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Gown Ideas For Engagement : सगाई पर इन गाउन से अपने लुक को बनाए और भी खास, मुड-मुड़कर देखेंगे बाराती
नेट पैटर्न

उंगलियों पर क्रिस-क्रॉस या नेट के डिजाइन भी कमाल के लगते हैं. यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का एक अच्छा कॉम्बिनेशन होते हैं. आप इसे वेस्टर्न के साथ इंडियन वियर पर भी लगवा सकती हैं.
ज्वेलरी पैटर्न

उंगलियों पर ज्वेलरी पैटर्न वाली ऐसा डिजाइन बनाए. यह बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लगते हैं. ये हर मौके के लिए एक अच्छा विकल्प होते हैं.
यह भी पढ़ें: Lehenga Design For Friend Wedding : दोस्त की शादी में लगाना है हॉटनेस का तड़का, तो लहंगे के ये डिजाइन मचाएंगे धमाल