Lehenga Design For Friend Wedding : क्या आप भी अपनी सहेली के शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन कपड़ों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
Lehenga Design For Friend Wedding : अगर आप भी अपनी सहेली की शोदी में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो आज हम लहंगे के बहुत ही ट्रेंडी और क्लासी पैटर्न और डिजाइन लेकर आए हैं. बहन की शादी हो या सहेली की, लहंगे बेहद खूबसूरत लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर लहंगे पहनने का सोच रही हैं और थोड़ा कन्फ्यूज हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं.
लाइट पिंक लहंगा

अपनी सहेली के शादी में आप इस तरह के लाइट पिंक हैवी लहंगा को कैरी कर सकती हैं. इस तरह के लहंगे जब आप पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करते थकेगा नहीं.
व्हाइट लहंगा

इस तरह के हैवी घेरे वाले लहंगे भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के लहंगे के साथ आप लाइट ज्वेलरी और स्लीवलेस ब्लाउज पेयर कर सकती हैं. ये आपके लुक को बहुत एलिगेंट दिखाता है.
यह भी पढ़ें: Henna Design For New Brides : नई नवेली दुल्हन के लिए परंपरा और ट्रेंड का संगम है ये मेहंदी के क्लासी डिजाइन
फ्लोलर लहंगा

ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लोलर लहंगा स्टाइल कर सकती हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इसे बड़े ही ग्रेस के साथ स्टाइल किया है.
सिंपल लहंगा

अगर आप अपनी सहेली की शादी में लहंगा कैरी करना चाहती है पर वह ज्यादा हैवी न हो तो आप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं. आप इसे दिन और रात दोनों ही शादियों के लिए पहन सकती हैं.
डार्क लहंगा

इस तरह के डार्क कलर के लहंगे भी पहनने में बड़े प्यारे लगते हैं. आप इनके ब्लाउज के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं. इन्हें लाइट कलर के मेकअप और हैवी इयररिंग के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Gown Ideas For Engagement : सगाई पर इन गाउन से अपने लुक को बनाए और भी खास, मुड-मुड़कर देखेंगे बाराती