Gown Ideas For Engagement : अगर आपकी भी सगाई होने वाली है और अपने इस खास दिन पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो हम आपके लिए गाउन के स्टाइलिश आइडिया लेकर आए हैं.
Gown Ideas For Engagement : अगर आप भी इस साल सगाई करने वाली हैं और इस खास दिन के लिए कुछ खास आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए गाउन के क्लासी डिजाइन लेकर आए हैं. इनसे आइडिया लेकर आप भी अपने सगाई के दिन परी लग सकती हैं. ये न केवल देखने में बल्कि पहनने पर भी बहुत कंफर्टेबल होते हैं.
बार्बी गाउन

इस तरह के बार्बी गाउन सगाई के मौके के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं. ये न केवल आपको स्टाइलिश दिखाएंगे बल्कि आपके पर्सनालिटी को भी आकर्षित बनाते हैं.
गाउन विथ दुपट्टा

कई सारे गाउन के साथ दुपट्टा भी आते हैं जो हालांकि ट्रेडिशनल टच नहीं देते हैं. वो आपको गाउन को और भी ज्यादा आकर्षित करने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Blouse For Heavy Bust : हैवी बस्ट के लिए चुनकर लाए हैं Esha Gupta के ये हॉट ब्लाउज डिजाइन, पहनने पर लगते हैं कमाल
ब्लाउज डिजाइन गाउन

गाउन भी कई तरीके के होते हैं. उनमें से एक है ब्लाउज डिजाइन गाउन. इस तरह के गाउन लहंगे जैसे दिखते हैं पर पहनने में गाउन का लुक देते हैं. आप भी अपने खास मौके पर इसे ट्राई कर सकती हैं.
स्ट्रेट गाउन

स्ट्रेट गाउन वैसे तो हर मौके पर अच्छे लगते हैं लेकिन सगाई पर इस तरह के गाउन बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप भी इस तरह के डिजाइन से आइडिया लें सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Henna Design For New Brides : नई नवेली दुल्हन के लिए परंपरा और ट्रेंड का संगम है ये मेहंदी के क्लासी डिजाइन