Tripti Dimri Short Dresses Collection : अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस Tripti Dimri इस टाइम पर बॉलीलुड की मेस्ट वॉन्डेट एक्ट्रेस बन गई हैं. उनके लुक्स लोगों को घायल कर देत हैं.
Tripti Dimri Short Dresses Collection : फिल्म एनिमल से अपने करियर में सफलता हासिल करने वाली एक्ट्रेस Tripti Dimri इस समय बॉलीलुड की मेस्ट वॉन्डेट एक्ट्रेस बन गई हैं. वो न केवल अपनी अदाकारी बल्कि अपनी ग्लैमसर अदाओं और सिजलिंग लुक की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. फिर चाहे वह वेस्टर्न हो या इंडियन वह हर आउटफिट में कमाल लगती हैं. फिलहाल हम आपके लिए उनके शॉर्ट ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं.
फ्लोलर प्रिंट

इस येलो कलर के फ्लोलर प्रिंट शॉर्ट गर्मियों के लिए बेहद कंफर्टेबल होते हैं. अगर आप भी स्टाइल के साथ कंफर्ट को भी प्राथमितका देती हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विक्लप है.
फ्रिल ड्रेस

फ्रिल ड्रेस इस समय बहुत चलन में हैं. आप इसे किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को बहुत शानदार बना देगा. हर किसी की नजर आपसे नहीं हटेगी.
यह भी पढ़ें: Types Of Jeans For Office Styling : अलग-अलग Jeans के साथ करें एक्सपेरिमेंट, हर लुक में लगेगा हॉटनेस का तड़का
स्लीवलेस

रेड कलर के इस स्लीवलेस ड्रेस में एक्ट्रेस Tripti Dimri बेहद हॉट लग रही हैं. उनका रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है. आप भी नाइट पार्टी के लिए इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं.
हॉल्टर नेक

अगर आप भी बीच पर जाने का प्लॉन कर रही है तो Tripti के ये स्माल प्रिंट वाले शॉर्ट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं. ये न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी आरामदायक है.
वी नेक

गर्मियों के टाइम में न केवल शॉर्ट कपड़े बल्कि हल्के और अच्छे कपड़े भी बेहद जरूरी होते हैं. लाइट कलर गर्मियों के समय में आपको कई चीजों से बचाते हैं. इस वी नेक ड्रेस बी समर्स के लिए बिल्कुल सही है.
यह भी पढ़ें: 90’s Actress Blouse Design : आज भी ट्रेंड में हैं 90’s की एक्ट्रेसेस के ये ब्लाउज डिजाइन, पहनकर लगेंगी उनसे…