High Slit Gown Designs: आप भी चाहती हैं कि पार्टी में सभी की निगाहें आप पर ठहर जाएं, तो इन बताए गए हाई स्लिट गाउन डिज़ाइनों को जरूर अपनाएं.
High Slit Gown Designs: अगर आपकी हाइट लंबी है और आप किसी नाइट पार्टी में स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो हाई स्लिट गाउन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ऐसे गाउन न केवल आपके फिगर को फ्लॉन्ट करते हैं, बल्कि आपको पार्टी में एक बोल्ड और एलिगेंट लुक भी देते हैं. खास बात यह है कि ये आउटफिट लंबे कद की लड़कियों पर बेहद परफेक्ट और ग्रेसफुल लगते हैं. लंबी हाइट के साथ जब आप इन गाउन को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करेंगी, तो आपका लुक खुद-ब-खुद सुपरस्टार जैसा लगेगा.
यहां हम आपको बता रहे हैं 5 हाई स्लिट गाउन डिज़ाइन्स, जिन्हें आप नाइट पार्टी, डेट नाइट या किसी खास फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.
ब्लैक हाई स्लिट गाउन

क्लासिक ब्लैक कलर कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता. ब्लैक हाई स्लिट गाउन सिल्की फैब्रिक में एक परफेक्ट पार्टी लुक देता है. इसे स्ट्रैपी हील्स और सिल्वर एक्सेसरीज़ के साथ पेयर करें. बालों को ओपन कर्ल्स में छोड़ दें और रेड लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट करें.
रेड ब्रॉड नेक हाई स्लिट गाउन

अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में सबकी नजरें आप पर टिक जाएं, तो रेड गाउन चुनें. ब्रॉड नेकलाइन और हाई स्लिट का कॉम्बिनेशन आपको बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक देगा. रेड गाउन को मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल करें ताकि पूरा फोकस ड्रेस पर रहे.
स्वीटहार्ट नेक स्लिट गाउन

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन वाले गाउन बहुत ही फेमिनिन और फ्लर्टी लुक देते हैं. अगर आपकी बॉडी शेप टोन्ड है, तो यह डिजाइन उसे और भी खूबसूरती से उभारता है. हाई स्लिट के साथ यह गाउन नाइट पार्टी या डिनर डेट के लिए एक परफेक्ट चॉइस है.
ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन

ऑफ शोल्डर गाउन आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये लुक आपको सॉफ्ट, रोमांटिक और ग्रेसफुल बनाता है. हाई स्लिट के साथ ऑफ शोल्डर गाउन पार्टी में सबसे हटके लुक देने के लिए काफी है. इस गाउन के साथ पर्ल नेकपीस और हाई बन हेयरस्टाइल स्टनिंग कॉम्बो बनेगा.
वन शोल्डर हाई स्लिट गाउन

अगर आप मॉडर्न और बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट देना चाहती हैं, तो वन शोल्डर गाउन जरूर ट्राई करें. यह डिजाइन ग्लैमर के साथ-साथ क्लासी टच भी देता है. खासकर सिल्क या सैटिन फैब्रिक में यह गाउन पार्टी लुक को पूरी तरह से एलिगेंट बना देता है.
यह भी पढ़ें: 5 Fancy Neckline Design for Suit: सूट के गले में सिलवाएं ये 5 फैंसी डिजाइन, नहीं लगेंगी करीना कपूर से कम